GT vs CSK Highlights, IPL 2025 : ब्रेविस के धमाके और नूर की फिरकी से चेन्नई ने जीता आखिरी मैच, टेबल टॉपर गुजरात को 83 रन से रौंदा

GT vs CSK : आईपीएल 2025 सीजन में टेबल टॉप पर चलने वाली गुजरात को सबसे नीचे पायदान पार रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 83 रन से बुरी तरह हराया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Chennai Super Kings' Dewald Brevis (L) celebrates after scoring a half-century

डेवाल्ड ब्रेविस और शुभमन गिल

Story Highlights:

GT vs CSK : गुजरात को अंतिम मैच में मिली हार

GT vs CSK : चेन्नई ने जीत से किया समापन

आईपीएल 2025 सीजन में टेबल टॉप पर चलने वाली गुजरात को अपने अंतिम लीग स्टेज के मैच में दसवें नंबर पर चलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने बुरी तरह 83 रन से हराया. चेन्नई के लिए डेवाल्ड ब्रेविस और डेवोन कॉनवे ने दमदार फिफ्टी जड़ी, जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 230 रन का विशाल टोटल बनाया. इसके जवाब में गुजरात की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और उनकी टीम 147 रन ही बना सकी और चेन्नई के लिए सबसे अधिक तीन विकेट नूर अहमद ने झटके. इस तरह गुजरात को अपने लीग स्टेज के अंतिम मैच में इस सीजन की पांचवीं हार मिली. अब गुजरात की टीम 14 मैचों में 18 अंक तक ही जा सकी और उसको पछाड़ने का पंजाब, आरसीबी और मुंबई के पास पास मौका है.

ब्रेविस के धमाके से चेन्नई ने बनाए 230 रन 


अहमदाबाद के मैदान में अपने अंतिम लीग स्टेज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉनवे ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. म्हात्रे जहां 17 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 34 रन बनाकर चलते बने. वहीं डेवोन ने 35 गेंद में छह चौके और दो छके से 52 रन की पारी खेली. इसके बाद रही सही कसर डेवाल्ड ब्रेविस ने पूरी की और उन्होंने 23 गेंद में चार चौके व पांच छक्कों से 57 रन की तूफानी पारी खेलकर चेन्नई को बड़े स्कोर की तरफ पहुंचाया. इस तरह चेन्नई ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 20 ओवरों में 230 रन का विशाल टोटल खड़ा किया. गुजरात के लिए दो विकेट सिर्फ प्रसिद्ध कृष्णा ही ले सके. 

147 पर ढेर हो गई गुजरात 


231 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत सही नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने जहां 28 गेंद में छह चौके से 41 रन बनाए. जबकि बाकी बल्लेबाज शुभमन गिल (13) , जोस बटलर (5), शेरफेन रदरफोर्ड (0), शाहरुख़ खान (19) और राहुल तेवतिया (14) कुछ ख़ास नहीं कर सके.जिससे गुजरात के 126 रन पर आठ  विकेट गिर गए थे और उनकी टीम जीत से काफी दूर हो गई थी. इसके बाद गुजरात की टीम के बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके और 18.3 ओवर में उनकी टीम 147 पर ही ढेर हो गई. इस तरह गुजरात को चेन्नई के सामने लीग स्टेज के अंतिम मैक में बड़ी हार मिली और अब उनके टॉप-2 में बने रहने पर भी खतरा मंडराने लगा है. चेन्नई के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट नूर हमद और अंशुल कम्बोज ने झटके. 

 

ये भी पढ़ें :- 

शुभमन गिल के टेस्ट कप्तान बनने पर चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया को चेताया, कहा - कप्तानी मिलने के बाद उनकी बैटिंग...

इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम इंडिया के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे ये 6 दिग्गज, तीन का खत्म हो गया करियर और इनको रखा बाहर ?

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share