'गैप में मारो और...', हार्दिक पंड्या ने RR पर जीत के बाद विराट कोहली की 'बैट्समैनशिप' को किया सपोर्ट

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या का मानना है कि उनकी पूरी टीम अपने खेल की प्‍लानिंग को लेकर काफी स्पष्ट थी और वह बेसिक क्रिकेट खेल रहे हैं.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak-Hindi

हार्दिक पंड्या

Highlights:

मुंबई इंडियंस ने राजस्‍थान रॉयल्स को 100 रन से हराया.

मुंबई के टॉप चार बल्‍लेबाजों ने 45 रन से ज्‍यादा की पारी खेली.

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या का मानना है कि उनकी पूरी टीम अपने खेल की प्‍लानिंग को लेकर काफी स्पष्ट थी और वह बेसिक क्रिकेट खेल रहे हैं. पंड्या की  मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 की अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की और प्लेऑफ के काफी करीब पहुंच  गए हैं. मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हारकर उसे लीग से बाहर भी कर दिया है. राजस्‍थान के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई  इंडियंस ने आईपीएल का नया रिकॉर्ड भी बनाया. मुंबई लीग इतिहास में पहली टीम बन गई, जिसके सभी टॉप चार बल्लेबाजों ने एक ही पारी में 45 से ज्‍यादा रन बनाए. रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने फिफ्टी लगाई,जबकि सूर्यकुमार यादव और पंड्या ने सिर्फ 23 गेंदों पर 48 रन की तेज पारी खेली. 

राजस्थान के न्‍यू बॉल अटैक के लिए शुरुआती मूवमेंट देने वाली पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने सावधानी से शुरुआत की.रोहित और रिकेल्टन ने शुरुआती चार ओवरों में सिर्फ 27 रन बनाए, लेकिन फिर उन्होंने जोफ्रा आर्चर और महेश तीक्षाणा के खिलाफ बड़े शॉट खेले और  पावरप्ले के आखिरी दो ओवरों में 31 रन बटोरे. दोनों के बीच  116 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई.दोनों के पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार और हार्दिक ने रनों की रफ्तार को बनाए रखा और 44 गेंदों पर 94 रन जोड़े. जीत के बाद हार्दिक ने कहा- 

लोग बैट्समैनशिप की ओर वापसी कर रहे हैं.यह गैप में शॉट मारने और तेजी से दौड़ने के बारे में है.एक टीम के रूप में जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की वह अच्‍छी थी.

कोहली को किया सपोर्ट

रोहित ने शानदार बल्‍लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए चार मैचों में अपना तीसरा अर्धशतक बनाया, जिसमें उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया.  हार्दिक का यह कमेंट विराट कोहली उस बयान के कुछ ही दिनों बाद आया, जहां उन्‍होंने कहा था कि पिछले सीजन की फ्री-हिटिंग के उल्‍टे  आखिर क्‍यों आईपीएल 2025 में बैटिंग के लिए  ज्‍यादा कैलकुलेट इरादे की जरूरत है.

कोहली ने इस सप्ताह के शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी की जीत में फिफ्टी लगाने के बाद कहा- 

मैं सोचता हूं कि किन गेंदबाजों को निशाना बनाना है.मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता हूं कि मैं अपने सिंगल और डबल को रोकूं नहीं और मैं उन्हें कभी-कभार बाउंड्री के साथ जोड़ता हूं.इस साल आप आकर बस हिट नहीं कर सकते. आपको आकलन करना होगा, परिस्थितियों को समझना होगा और उसके अनुसार योजना बनानी होगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share