हार्दिक पंड्या हार के बाद हुए भावुक, इस बल्लेबाज को बताया रीढ़ की हड्डी, कहा- छुपने के लिए जगह नहीं

हार्दिक पंड्या हार के बाद निराश हुए और भावुक नजर आए. पंड्या ने कहा कि, काफी ज्यादा रन थे. हमारे गेंदबाजों के पास छिपने की जगह नहीं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हार के बाद भावुक हार्दिक पंड्या

Highlights:

हार्दिक पंड्या ने हार के बाद भावुक नजर आए

पंड्या ने कहा कि हमारे गेंदबाजों के पास छिपने की जगह नहीं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने मुंबई इंडियंस को उसी के घर पर हरा दिया है. आरसीबी ने इसी के साथ पिछली हार के बाद जीत हासिल कर ली है जबकि मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरी हार मिली है. आरसीबी ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा कुल 221 रन ठोके. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस 9 विकेट गंवा सिर्फ 209 रन ही बना पाई. इस तरह अंत में आरसीबी ने 12 रन से मुकाबला जीत लिया. आरसीबी की तरफ से जीत के हीरो बैटिंग में विराट कोहली रहे जिन्होंने 67 रन ठोके. वहीं गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या ने 4 विकेट लिए. 

हार के बाद भावुक हुए हार्दिक पंड्या

मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या हार के बाद बेहद ज्यादा भावुक नजर आए. हार्दिक ने हार के बाद कहा कि, यह रनों का मेला था. विकेट वाकई बहुत अच्छा था. मैं बस यही बात कर रहा था कि हम फिर से दो हिट से चूक गए, मेरे पास कहने के लिए ज़्यादा कुछ नहीं है. (क्या 221 बराबर या उससे ज़्यादा था?) विकेट जिस तरह का था, गेंदबाज़ों के पास छिपने के लिए ज़्यादा जगह नहीं थी. यह इम्पैक्ट पर निर्भर था. आप बल्लेबाजों को रोक सकते हैं लेकिन मैं गेंदबाज़ों पर कठोर नहीं होना चाहता.

हार्दिक ने आगे कहा कि, यह एक कठिन ट्रैक था, हमारे पास ज़्यादा विकल्प नहीं थे. (नंबर 3 पोज़िशन) हमारी टीम की रीढ़ की हड्डी हैं नमन, नमन हमेशा निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करता था. बस पिछले गेम में, रोहित उपलब्ध नहीं थे, इसलिए हमें किसी को ऊपर भेजना पड़ा और उसके जैसे किसी खिलाड़ी के पास अलग टैलेंट है जो किसी भी पोजिशन पर खेल सकता है. वह ऊपर आ सकता है और डेथ ओवरों में भी खेल सकता है. रोहित के वापस आने के बाद, हम जानते थे कि नमन को नीचे आना होगा. तिलक शानदार था. पिछले मैच में, बहुत सी चीजें हुईं. लोगों ने इसके बारे में बहुत सी बातें बनाईं लेकिन लोगों को नहीं पता कि पिछले दिन उसने बहुत खराब हिट लगाई थी. इस तरह के मैचों में, पावरप्ले महत्वपूर्ण होता है. बुमराह होने से कोई भी टीम बहुत खास बन जाती है. वह आया और अपना काम किया, उसे पाकर मैं बहुत खुश हूं. जीवन में, हमेशा पॉजिटिव साइड को देखें. हम सभी उनका समर्थन कर रहे हैं.
 

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share