लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अभी भी कर सकती है प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई, यहां जानें पूरा समीकरण

लखनऊ की टीम को अगर प्लेऑफ्स में पहुंचना है तो टीम को अगले 4 मैचों में 3 में जीत हासिल करनी होगी. हालांकि पंत की फॉर्म अभी भी सवालों के घेरे में है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

दिग्वेश राठी से बात करते ऋषभ पंत

Highlights:

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के अभी भी प्लेऑफ्स में पहुंचने का मौका है

लखनऊ को अब प्लेऑफ्स में जाने के लिए 3 मैच जीतने होंगे

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ को हार्दिक पंड्या की टीम ने 20 ओवर में 216 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन टीम 20 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ अब तक खेले गए आठ आईपीएल मैचों में दूसरी हार ने लखनऊ के आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाओं को खतरे में डाल दिया है.

बांग्लादेशी खिलाड़ी को मिली तगड़ी सजा, चार मैचों के लिए लगा बैन, जानिए क्यों हुआ ऐसा

कैसे बन सकता है लखनऊ का मौका

10 मैचों के बाद 10 पाइंट्स के साथ एलएसजी अंक तालिका में छठे स्थान पर है. ऐसे में टॉप चार में जगह बनाने और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की अपनी संभावनाओं को बनाए रखने के लिए उन्हें अपने बचे हुए चार लीग मैचों में से कम से कम तीन जीतने होंगे. वहीं तीन जीत उन्हें 16 पाइंट्स के साथ लीग चरण खत्म करने में मदद करेंगी, और यह टॉप चार में जगह बनाने के लिए पर्याप्त साबित हो सकता है. अगर एलएसजी आगामी सभी चार मैच जीत जाती है तो 18 अंकों के साथ उनके पास टॉप दो में रहने और पहले क्वालीफायर में हिस्सा लेने का शानदार मौका होगा. जो हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाला है.

लेकिन अगर लखनऊ केवल दो और मैच जीतती है तो वो 14 पाइंट्स के साथ खत्म करेगी और यह इस साल प्लेऑफ में आगे बढ़ने के लिए उनके लिए पर्याप्त साबित नहीं हो सकता है.

लखनऊ सुपर जायंट्स रविवार को आईपीएल 2025 के अपने 11वें लीग मैच में पंजाब किंग्स का सामना करेगी. दोनों टीमों के बीच मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाला है. इसके बाद एलएसजी 9 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मेजबानी करेगी. एलएसजी का 13वां लीग मैच 14 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ है और अपने आखिरी लीग मैच में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम 18 मई को लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करना है.

बड़ी खबर : ऋषभ पंत को लगा तगड़ा झटका, दूसरी बार की ये हरकत तो BCCI ने कप्तान सहित पूरी टीम को दी कड़ी सजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share