गुजरात टाइटंस की टीम ने मुंबई इंडियंस को DLS नियम के तहत वानखेड़े के मैदान पर तीन विकेट से हरा दिया. गुजरात ने आखिरी गेंद पर बाजी मारी. हालांकि मैच में दो बार बारिश आई. एक समय गुजरात की टीम ऊपर थी जबकि एक समय मुंबई की टीम ऊपर थी. लेकिन अंत में DLS के तहत गुजरात को 6 गेंदों पर 15 रन बनाने का टारगेट मिला और टीम ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल कर ली.
ADVERTISEMENT
IPL 2025 की 'फ्लॉप प्लेइंग XI' का ऐलान, ऋषभ पंत बने कप्तान तो जानें किन-किन खिलाड़ियों का नाम जुड़ा ?
कैसे प्लेऑफ्स में पहुंचेगी मुंबई की टीम?
मुंबई की इस हार के बाद अब टीम को प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए और ज्यादा ताकत लगानी होगी. 5 टीमें प्लेऑफ्स की रेस में हैं. ऐसे में सिर्फ 4 टीमें ही 18 पाइंट्स के साथ क्वालीफाई कर सकती है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद मुंबई इंडियंस के 12 मैचों में कुल 14 पाइंट्स हैं. गुजरात के खिलाफ हार के बाद मुंबई को अब अपना अगला मुकाबला घर पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. और टीम को इस मैच में हार हाल में जीत हासिल करनी होगी.
मुंबई की टीम अगर दो मैचों में सिर्फ एक मैच जीतती है तो टीम के लिए सबकुछ खराब हो सकता है क्योंकि टीम सिर्फ 16 पाइंट्स तक ही पहुंचेगी. लेकिन अगर टीम बाकी बचे दोनों मैच जीत जाती है तो 5 बार की चैंपियन टीम प्लेऑफ्स में पहुंच जाएगी. मुंबई ने 12 मुकाबले खेल लिए हैं. और बाकी की टीमें जो प्लेऑफ्स की दौड़ में हैं उनके पास सिर्फ एक मैच और बाकी है. ऐसे में यही चीज मुंबई को और ज्यादा तंग कर रही है. मुंबई की टीम को एक और चीज जो मदद कर सकती है वो ये है कि टीम का नेट रन रेट बेस्ट है. ऐसे में टीम अगर किसी दूसरी टीम के साथ पाइंट्स बराबर कर लेती है तो इसके बाद सारा पेंच नेट रन रेट पर फंस जाएगा.
मुंबई का बाकी का शेड्यूल
पंजाब और मुंबई- धर्मशाला
मुंबई और दिल्ली- वानखेड़े, मुंबई
ADVERTISEMENT