टीम इंडिया के सीनियर गेंदबाज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के पेस अटैक को लेकर बड़ा बयान दिया है. भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि अगर किसी एक खिलाड़ी ने हमारे पेस अटैक को पूरी तरह बदला है तो वो विराट कोहली हैं. विराट कोहली टीम के भीतर ये सोच लेकर आए कि टीम को हर जगह जीत हासिल करनी है. और मेन इन ब्लू ने अगर ऐसा प्रदर्शन किया तो ये पेस अटैक के चलते ही हुआ.
ADVERTISEMENT
विराट के चलते पेस अटैक में आया बदलाव
साल 2014 से लेकर 2022 तक विराट कोहली ने रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में टीम ने घर से बाहर 16 टेस्ट जीते. विराट ने इस दौरान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा जिन्होंने घर से बाहर 11 जीते थे. कोहली पहले ऐसे एशियाई कप्तान बने जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में साल 2018-19 में टेस्ट सीरीज जीता.
IPL 2025 की 'फ्लॉप प्लेइंग XI' का ऐलान, ऋषभ पंत बने कप्तान तो जानें किन-किन खिलाड़ियों का नाम जुड़ा ?
कोहली को घर से बाहर जितनी भी जीत मिली सभी तेज गेंदबाजी अटैक के चलते मिली. इस दौरान टीम के भीतर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज आ चुके थे और पुराने गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी थे. इसके अलावा उमेश यादव, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी भी शामिल थे. भुवनेश्वर ने आरसीबी के साथ बातचीत में कहा कि, टेस्ट क्रिकेट के भीतर अगर टीम इंडिया के पेस अटैक में बदलाव आया है तो वो सिर्फ विराट कोहली की वजह से हुआ है. विराट कोहली की सोच बेहद स्पेशल है.
भुवनेश्वर कुमार ने यहां अपनी चोट को लेकर भी बात की और कहा कि साल 2015 और 2019 वर्ल्ड कप दौरान मैं चोट से संघर्ष कर रहा था. जब आप बड़े स्टेज में चोटिल होते हो तब आपको समझ आता है कि चोट खेल का हिस्सा है. आपको खुद को समझाने में वक्त लगता है कि आखिर इस दौरान ही ऐसा क्यों हुआ. बता दें कि आरसीबी के लिए फिलहाल भुवनेश्वर कुमार कमाल कर रहे हैं और 10 पारी में 12 विकेट ले चुके हैं.
भुवनेश्वर कुमार ने आगे कहा कि, पिछले कुछ सालों में मैंने खेल को अलग तरह से देखा है. मैं ये कहना चाहता हूं कि मैं कभी भी कोई गोल नहीं रखता. कोई टारगेट नहीं. मैं मैच दर मैच चलता रहता हूं. आपको वर्तमान में रहना होता है.
ADVERTISEMENT