IPL 2025 Points Table Update: लगातार 5 हार के बाद चेन्नई को आखिरकार मिली जीत, जानें पाइंट्स टेबल में क्या हुई हलचल

IPL Team Standings and Rankings: चेन्नई सुपर किंग्स जीत के बावजूद आखिरी पायदान पर है. टीम ने लखनऊ को हराया. वहीं लखनऊ की टीम हार के बावजूद चौथे पायदान पर पहुंच गई है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Indian Premier League 2025 Points Table:

Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ को हरा दिया

इस जीत के बावजूद टीम पाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है

Indian Premier League 2025 Points Table Latest Updates: चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में 2025 इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया.

पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिलने के बाद एलएसजी ने 166/7 का स्कोर बनाया, जिसमें ऋषभ पंत 49 गेंदों पर 63 रन बनाकर टॉप स्कोर बनाया, जबकि सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 25 गेंदों में 30 रन बनाए. खलील अहमद और अंशुल कंबोज ने पहले छह ओवरों में एक-एक विकेट लिया, जबकि रवींद्र जडेजा ने तीन ओवरों में 2/24 के आंकड़े हासिल किए.

टीम मैच जीत हार नेट रन रेट पाइंट्स
1. गुजरात टाइटंस 6 4 2 1.081 8
2. दिल्ली कैपिटल्स 5 4 1 1.006 8
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 4 2 0.672 8
4. लखनऊ सुपर जायंट्स 7 4 3 0.086 8
5. कोलकाता नाइट राइडर्स 6 3 3 0.803 6
6. पंजाब किंग्स 5 3 2 0.065 6
7. मुंबई इंडियंस 6 2 4 0.027 4
8. राजस्थान रॉयल्स 6 2 4 -0.838 4
9. सनराइजर्स हैदराबाद 6 2 4 -1.245 4
10. चेन्नई सुपर किंग्स 7 2 5 -1.276 4


चौथे नंबर पर पहुंची लखनऊ

जवाब में, सीएसके ने तीन गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा किया. दिग्गज एमएस धोनी ने 11 गेंदों पर 26 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 22 गेंदों में 37 रन बनाए. शिवम दुबे ने 37 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए, जबकि युवा डेब्यू करने वाले शेख रशीद ने 19 गेंदों में 27 रन बनाकर प्रभावित किया. सीएसके ने एलएसजी पर जीत के साथ अपने पांच मैचों की हार का सिलसिला खत्म किया, लेकिन आईपीएल अंक तालिका में अंतिम स्थान से बाहर नहीं निकल पाई. एलएसजी सीजन की अपनी तीसरी हार के बाद चौथे स्थान पर बनी हुई है.

वहीं करुण नायर की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद, दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल 2025 सीजन की पहली हार मिली. 12 रन की जीत के बाद मुंबई सातवें स्थान पर पहुंच गई. दिल्ली के नेट रन रेट हिट का मतलब है कि वह एक स्थान गिरकर दूसरे स्थान पर आ गई.

ये भी पढ़ें: 

क्या अब धोनी रिव्यू सिस्टम पुराना हो चुका है? चेन्नई के इस गेंदबाज ने दिलाया विकेट, लेकिन सोशल मीडिया पर धोनी की हो रही है वाहवाही

एमएस धोनी ने IPL के नए रोबोट डॉग को किया कंफ्यूज, माही के सामने फेल हो गई टेक्नोलॉजी, फैंस भी रह गए दंग, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share