IPL 2025 KKR vs RR Today Match Toss : कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के 53वें मैच में आमने-सामने है. दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंंग इलेवन में बड़े बदलाव किए हैं. मोईन अली और रमनदीप सिंह की कोलकाता की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. वहीं राजस्थान ने भी तीन बदलाव किए हैं. नितीश राणा की जगह कुणाल राठौड़, फजलहक फारूकी की जगह युद्धवीर और कुमार कार्तिकेय की जगह वानिंदु हसरंगा को शामिल किया गया है.
ADVERTISEMENT
पंजाब किंग्स ने पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर के साथ खेल रहे खिलाड़ी को बनाया ग्लेन मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट
घरेलू टीम कोलकाता ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. रहाणे ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, थोड़ी सूखी लग रही है. निश्चित नहीं कि दूसरी पारी में यह धीमी हो जाएगी या नहीं. हम बोर्ड पर एक टोटल लगाना चाहते हैं और उसका बचाव करना चाहते हैं. इसे सरल रखने की जरूरत है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट: मनीष पांडे, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, युद्धवीर सिंह, आकाश मधवाल
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट: शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय, अशोक शर्मा, क्वेना मफाका
KKR vs RR हेड टू हेड रिकॉर्ड
कोलकाता और राजस्थान के बीच कुल 30 मैच खेले गए, जिसमें कोलकाता ने 15 मैच जीते और राजस्थान ने 12 मैचों में जीत दर्ज की. दो मैच टाई रहे, जबकि एक का रिजल्ट नहीं निकला. इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने होंगी. पिछली टक्कर में कोलकाता ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.कोलकाता की टीम 10 मैचों में चार जीत के साथ पॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर है. राजस्थान पॉइंट टेबल में 11 मैचों में तीन जीत के साथ 8वें स्थान पर है और वह प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई है.
ADVERTISEMENT