IPL 2025 Orange Cap Holder: दिल्ली- राजस्थान की जीत के बाद किस बैटर को फायदा, पूरी लिस्ट यहां

Most Runs Scorer in IPL 2025: संजू सैमसन की ऑरेंज कैप 2025 की लिस्ट में टॉप 10 में एंट्री हुई है. जबकि टॉप 5 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और पूरन अभी भी नंबर 1 हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते संजू सैमसन

Highlights:

संजू सैमसन की टॉप 10 में एंट्री हुई है

पूरन अभी भी टॉप पर हैं

Most Runs Scorer in IPL 2025:संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान के तौर पर अपना पहला मैच खेला. पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 26 गेंदों पर 38 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 6 चौके लगाए और पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 89 रन की साझेदारी की. सैमसन की 38 रन की पारी की बदौलत वो आईपीएल 2025 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 10 में आ चुके हैं. सैमसन ने अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में कुल 137 रन ठोके. 

इसी मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी थे लेकिन वो फ्लॉप रहे. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने क्लीन बोल्ड कर दिया. अय्यर को पंजाब ने 26.75 करोड़ में लिया है. ऐसे में तीन मैचों में अब तक वो 159 रन बना चुके हैं.

1 निकोलस पूरन 4 4 201 50.25 218.48 18 16
2 साई सुदर्शन 3 3 186 62.00 157.63 16 9
3 मिचेल मार्श 4 4 184 46.00 185.86 22 10
4 सूर्यकुमार यादव 4 4 171 57.00 161.32 15 8
5 जोस बटलर 3 3 166 83.00 172.92 14 9

कौन सबसे आगे?

एलएसजी के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम के लिए अब तक खेले गए चार मैचों में पूरन ने दो अर्द्धशतकों की मदद से 201 रन बनाए हैं. उनके बाद गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन (तीन मैचों में 186 रन), एलएसजी के ओपनर मिचेल मार्श (चार मैचों में 184 रन), एमआई के सूर्यकुमार यादव (चार मैचों में 171 रन) और जीटी के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर (तीन मैचों में 166 रन) का नंबर आता है.

मैच की बात करें तो पंजाब के सामने राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 205 रन बनाए. उनके लिए बल्लेबाजी में सबसे अधिक 45 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के से 67 रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए. इसके जवाब में पंजाब के एक समय 43 रन पर चार विकेट गिर गए थे. जिससे पंजाब की टीम उबर नहीं सकी और अंत तक नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी. जिससे राजस्थान के सामने पंजाब को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अधिक तीन विकेट जोफ्रा आर्चर ने झटके. 

दिल्ली- पंजाब मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए केएल राहुल की 77 रनों की पारी के दमपर छह विकेट पर 183 रन का टोटल बनाया था. इसके जवाब में चेन्नई के 74 रन पर ही चार विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद धोनी बल्लेबाजी करने आए लेकिन जीत नहीं दिला सके. धोनी ने अंत तक 26 गेंद में एक चौके और एक छक्के से नाबाद 30 रन बनाए. जिससे चेन्नई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन ही बना सकी और उसे 25 रन से हार का सामान करना पड़ा. दिल्ली के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक दो विकेट विपराज निगम ने लिए. 

ये भी पढ़ें: 

'धोनी अपना सम्मान खो रहे हैं, उन्हें 2023 के बाद ही रिटायर हो जाना चाहिए था,' मनोज तिवारी का बेबाक बयान

फ्री हिट भी नहीं मार पाए एमएस धोनी तो नवजोत सिंह सिद्धू ने किया ट्रोल, कहा- ये फुस्स पटाखा है

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share