IPL 2025 Playoffs lineup confirmed: आईपीएल 2025 सीजन के लीग स्टेज के मुकाबले पूरी तरह से समाप्त हो चुके हैं. अंतिम लीग स्टेज के मैच में आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स को हराकर जहां टॉप-2 में जगह बनाई. इसके साथ ही आईपीएल के प्लेऑफ के मुकाबले भी तय हो चुके हैं. आईपीएल 2025 सीजन के लिए पंजाब किंग्स, आरसीबी, गुजरात और मुंबई इंडियंस की टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इन टीमों के बीच प्लेऑफ के मुकाबले कब और कहां होंगे.
ADVERTISEMENT
IPL 2025 प्लेऑफ से बाहर रहेंगे चार टीमों के ये आठ विदेशी धुरंधर, जानिए सभी टीमों में कौन-कौन है रिप्लेसमेंट ?
प्लेऑफ का क्या है खेल ?
आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ की बात करें तो इसके मैचों की शुरुआत 29 मई से होगी और फाइनल मुकाबला तीन जून को होगा. 29 मई को होने वाले पहले क्वालीफायर में टॉप-2 पर रहने वाली पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच मुकाबला होगा. इसमें जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जायेगी और हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 के जरिए फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा.
कब और कहां होगा फाइनल ?
वहीं 30 मई को मुंबई और गुजरात के बीच पंजाब के मुल्लांपुर में एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जायेगी और जीतने वाली टीम क्वालिफायर -2 में जगह बनाएगी. क्वालीफायर-1 में हारने वाली और एलिमिनेटर जीतने वाली टीम का सामना एक जून को अहमदाबाद में होने वाले क्वालीफायर-2 में होगा. इस मैच में जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट बनेगी. जिससे फाइनल मुकाबला भी तीन जून को अहमदाबाद के मैदान में खेला जाएगा.
IPL 2025 प्लेऑफ शेड्यूल-
क्वालीफायर-1: पंजाब किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (29 मई, मुल्लांपुर)
एलिमिनेटर: गुजरात टाइटंस vs मुंबई इंडियंस (30 मई, मुल्लांपुर)
क्वालीफायर-2: क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम vs एलिमनेटर जीतने वाली टीम (एक जून, अहमदाबाद)
फाइनल- क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 जीतने वाली टीम (तीन जून, अहमदाबाद)
ये भी पढ़ें :-
LSG vs RCB: जितेश शर्मा और विराट कोहली ने पंत के शतक पर फेरा पानी, RCB को 6 विकेट से दिलाई धमाकेदार जीत, क्वालीफायर 1 में अब पंजाब से टक्कर
रोहित शर्मा ने मैच के बाद उतारी श्रेयस अय्यर की नकल, पंजाब के कप्तान का रिएक्शन वायरल, VIDEO
ADVERTISEMENT