IPL 2025 Points Table Update : CSK ने अपने साथ KKR को भी डुबोया, कोलकाता की हार के बाद जानें अंकतालिका का हाल

IPL 2025 Points Table Update : आईपीएल 2025 सीजन के 57वें मुकाबले में केकेआर को चेन्नई के सामने हर हाल में जीत चाहिए थी लेकिन चेन्नई ने उनको हराकर प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

MS Dhoniof Chennai Super Kings

केकेआर के सामने मैच के दौरान धोनी

Highlights:

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल

केकेआर को चेन्नई ने हराया

IPL 2025 Points Table Update : आईपीएल 2025 सीजन के 57वें मुकाबले में केकेआर को प्लेऑफ में बने रहने की रेस में चेन्नई के सामने हर हाल में जीत चाहिए थी. लेकिन प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्नई ने केकेआर को उसके घर में हराकर उसके भी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को कराररा झटका दिया. केकेआर की टीम चेन्नई से हार के बाद अब छठे स्थान पर ही बनी हुई है. जबकि चेन्नई की टीम तीसरी जीत से छह अंक लेकर अंतिम दसवें पायदान पर काबिज है.  

 

केकेआर को चेन्नई ने डुबोया  

वहीं केकेआर की बात करें तो उसे अपने बाकी तीन मैच में हर हाल में तीन जीत चाहिए थी. लेकिन चेन्नई के सामने हार के बाद केकेआर के प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो चली है. केकेआर को अगर प्लेऑफ में जाना है तो उसे बाकी दो मैचों में दोनों जीतने होंगे. जिससे उनकी टीम अधिकतम 15 अंक तक ही जा सकेगी. लेकिन इसके अलावा मुंबई को फिर बाकी दोनों और दिल्ली को बाकी तीनों मैच हारने होंगे. लेकिन ये बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है और ऐसा होता भी है तो जरूरी नहीं है कि केकेआर प्लेऑफ में चली जाए. क्योंकि पंजाब, दिल्ली और मुंबई  के बीच आपस में भी मैच बाकी है. इस लिहाज से कोई एक टीम तो जीतेगी ही. यही कारण है कि पिछले साल की चैंपियन केकेआर के लिए अब आगे की राह काफी मुश्किल हो चली है और वह लगभग बाहर होने की दहलीज पर आ गई है. 

 

पोजिशन टीम मैच जीत हार कोई नतीजा नहीं पाइंट्स नेट रन रेट
1. गुजरात टाइटंस 11 8 3 16 0.793
2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 8 3 16 0.482
3. पंजाब किंग्स 11 7 3 1 15 0.376
4. मुंबई इंडियंस 12 7 5 14 1.156
5. दिल्ली कैपिटल्स 11 6 4 1 13 0.362
6. कोलकाता नाइट राइडर्स 12 5 6 1 11 0.193
7. लखनऊ सुपर जायंट्स 11 5 6 10 -0.469
8. सनराइजर्स हैदराबाद 11 3 7 1 7 -1.192
9. राजस्थान रॉयल्स 12 3 9 6 -0.718
10. चेन्नई सुपर किंग्स 12 3 9 6 -0.992

 

ये भी पढ़ें :- 

गुजरात के सामने जीता हुआ मैच हराने के बाद भड़के MI के कोच महेला जयवर्धने, कहा - अब हर एक मैच प्लेऑफ...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share