आईपीएल 2025 सीजन में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव सहित तमाम स्टार बल्लेबाज जहां फ्लॉप चल रहे हैं. वहीं गुजरात टाइटंस से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन का बल्ला जमकर गरज रहा है. सुदर्शन ने गुजरात के लिए अभी तक तीन मैच खेले और दो में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया. जबकि आरसीबी के सामने उन्होंने 49 रन की पारी खेलकर जीत में अहम योगदान दिया. इस तरह आईपीएल 2025 सीजन में धमाकेदार बैटिंग करने वाले साई सुदर्शन ने अब बड़ा राज खोला.
ADVERTISEMENT
साई सुदर्शन ने क्या कहा ?
आईपीएल 2025 में तीन मैचों में 189 रन बनाकर निकोलस पूरन जहां टॉप पर चल रहे हैं. वहीं इसके बाद तीन मैचों में 186 रन बनाने से साई सुदर्शन अब दूसरे पायदान पर आ गए हैं. साई ने अपनी बैटिंग को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
आईपीएल में ये मेरा चौथा साल है और मुझे लगता है कि अनुभव से काफी फायदा मिला है. मुझे कुछ मुश्किल कंडीशन में खेलने का फायदा मिला और गुजरात की तरफ से नेट्स में कई तेज गेंदबाजों को खेलने से मदद मिली है.
साई सुदर्शन ने आगे कहा,
सबसे जरूरी चीज जो मुझे मेरे गेम में नजर आती है कि टी20 क्रिकेट में गुजरात के लिए खेलने का जो समय मुझे टॉप में मिलता है. इस टीम के लिए लगातार खेलने से अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों को खेलने का और अभ्यास करने का मौका मिल जाता है. बीते तीन सालों से मैंने काफी कुछ सीखा और अब अपने खेल को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है. इससे खेल की बुनियादी चीजों को भी समझ सका हूं.
बटलर और साई का धमाका
वहीं गुजरात की बात करें तो साई सुदर्शन की बल्लेबाजी से उन्होंने बीते मैच में विराट कोहली वाली आरसीबी को सीजन की पहली हार का स्वाद चखाया. अपने घरेलू एम चिन्नास्वामी मैदान में आरसीबी की टीम पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी. इसके जवाब में साई सुदर्शन ने 36 गेंद में 49 तो जोस बटलर ने 39 गेंद में पांच चौके और छह छक्के से 73 रन की पारी खेलकर मैच हल्का कर दिया. जिससे गुजरात ने आठ विकेट से दूसरी जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT