IPL 2025 के 3 मैचों में 186 रन ठोकने वाले साई सुदर्शन ने बैटिंग पर खोला बड़ा राज, कहा - बीते 4 सालों से मैं...

आईपीएल 2025 सीजन में गुजरात की टीम से धमाल मचाने वाले साई सुदर्शन ने तीन मैच में 186 रन ठोकने के बाद अपनी बैटिंग को लेकर दिया बड़ा बयान.

Profile

SportsTak

Sai Sudharsan of Gujrat Titans

साई सुदर्शन

Highlights:

आईपीएल 2025 सीजन में साई सुदर्शन का धमाल

साई सुदर्शन ने तीन मैच में ठोके 186 रन

आईपीएल 2025 सीजन में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव सहित तमाम स्टार बल्लेबाज जहां फ्लॉप चल रहे हैं. वहीं गुजरात टाइटंस से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन का बल्ला जमकर गरज रहा है. सुदर्शन ने गुजरात के लिए अभी तक तीन मैच खेले और दो में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया. जबकि आरसीबी के सामने उन्होंने 49 रन की पारी खेलकर जीत में अहम योगदान दिया. इस तरह आईपीएल 2025 सीजन में धमाकेदार बैटिंग करने वाले साई सुदर्शन ने अब बड़ा राज खोला. 


साई सुदर्शन ने क्या कहा ?

आईपीएल 2025 में तीन मैचों में 189 रन बनाकर निकोलस पूरन जहां टॉप पर चल रहे हैं. वहीं इसके बाद तीन मैचों में 186 रन बनाने से साई सुदर्शन अब दूसरे पायदान पर आ गए हैं. साई ने अपनी बैटिंग को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

आईपीएल में ये मेरा चौथा साल है और मुझे लगता है कि अनुभव से काफी फायदा मिला है. मुझे कुछ मुश्किल कंडीशन में खेलने का फायदा मिला और गुजरात की तरफ से नेट्स में कई तेज गेंदबाजों को खेलने से मदद मिली है. 


साई सुदर्शन ने आगे कहा, 

सबसे जरूरी चीज जो मुझे मेरे गेम में नजर आती है कि टी20 क्रिकेट में गुजरात के लिए खेलने का जो समय मुझे टॉप में मिलता है. इस टीम के लिए लगातार खेलने से अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों को खेलने का और अभ्यास करने का मौका मिल जाता है. बीते तीन सालों से मैंने काफी कुछ सीखा और अब अपने खेल को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है. इससे खेल की बुनियादी चीजों को भी समझ सका हूं. 

 

 


बटलर और साई का धमाका 


वहीं गुजरात की बात करें तो साई सुदर्शन की बल्लेबाजी से उन्होंने बीते मैच में विराट कोहली वाली आरसीबी को सीजन की पहली हार का स्वाद चखाया. अपने घरेलू एम चिन्नास्वामी मैदान में आरसीबी की टीम पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी. इसके जवाब में साई सुदर्शन ने 36 गेंद में 49 तो जोस बटलर ने 39 गेंद में पांच चौके और छह छक्के से 73 रन की पारी खेलकर मैच हल्का कर दिया. जिससे गुजरात ने आठ विकेट से दूसरी जीत दर्ज की. 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025 में क्‍या पिच सही नहीं हैं? होम एडवांटेज विवाद पर अब BCCI ने तोड़ी चुप्‍पी, फ्रेंचाइजियों से कहा- क्‍यूरेटर के साथ...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share