आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने रहे. इस मैच में दिल्ली की बैटिंग में शार्दुल ठाकुर ने बॉलिंग से धूम मचा दी. उन्होंने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर अपनी पुरानी टीम को घुटनों पर ला दिया. शार्दुल ठाकुर ने जैक फ्रेजर मैक्गर्क और अभिषेक पोरेल को आउट किया. दोनों बल्लेबाज तीन गेंदों के अंदर आउट हो गए. दिलचस्प बात है कि शार्दुल को आईपीएल ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं लिया था. उन्हें मोहसिन खान के बाहर होने पर रिप्लेसमेंट के तौर पर इस सीजन में एंट्री मिली.
ADVERTISEMENT
शार्दुल लखनऊ की बैटिंग के दौरान तो कुछ कमाल नहीं कर पाए. दो गेंद खेलने के बाद वे बिना रन बनाए रन आउट हो गए. मगर जब दिल्ली की बैटिंग में उन्हें पहला ओवर फेंकने का मौका मिला तो उनका जादू देखने को मिला. उन्होंने दिल्ली की पारी की तीसरी ही गेंद पर खतरनाक मैक्गर्क को चलता किया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की जो बहुत ऊपर गई और आयुष बडोनी ने इसे लपक लिया. मैक्गर्क दो गेंद में एक रन बना सके. दो गेंद बाद पोरेल भी हवाई शॉट खेलते हुए शार्दुल का शिकार बने. उन्होंने दो गेंद खेली और निकोलस पूरन को कैच दे बैठे. इससे दिल्ली का स्कोर दो रन पर दो विकेट हो गया. वहीं शार्दुल के लिए एक तरह से यादगार पल बन गया.
शार्दुल ठाकुर को कैसे मिला IPL 2025 में मिला मौका
शार्दुल ठाकुर पिछले सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. लेकिन आईपीएल 2024 के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था. वे दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे लेकिन किसी ने उन पर दांव नहीं लगाया. इसके बाद माना गया कि वे आगे शायद ही आईपीएल खेल पाएं. लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने नेट बॉलर के रूप में उन्हें जोड़ लिया. इस टीम के चार तेज गेंदबाज चोटिल हो गए जिससे शार्दुल के पास रिप्लेसमेंट प्लेयर बनने का मौका आ गया. लखनऊ ने मोहसिन के बाहर होने पर उन्हें शामिल कर लिया.
शार्दुल के पिछले तीन सीजन अच्छे नहीं रहे. इस दौरान उन्होंने तीन टीमों के लिए 34 मैच खेले और 27 विकेट लिए. उनकी इकॉनमी 10 से ऊपर की रही है. इससे पहले शार्दुल ने 2018 में 16 और 2021 में 21 विकेट लिए. इन दोनों ही सीजन में चेन्नई ने आईपीएल खिताब जीता.
ADVERTISEMENT