बड़ी खबर: IPL 2025 को किया गया सस्पेंड! भारत-पाकिस्तान जंग के बीच बीसीसीआई ने लिया फैसला

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल को बीच में रोकने का फैसला किया है. जल्द ही औपचारिक ऐलान किया जाएगा. इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग को पाकिस्तान ने यूएई शिफ्ट कर दिया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

The league match between Punjab Kings and Delhi Capitals in Dharamsala on Thursday (May 8), was called off due to security reasons.

The league match between Punjab Kings and Delhi Capitals in Dharamsala on Thursday (May 8), was called off due to security reasons.

Highlights:

आईपीएल 2025 में अभी तक 57 मैच पूरे खेले गए.

आईपीएल 2025 के 58वें मुकाबले को बीच में ही रोक दिया गया था.

आईपीएल 22 मार्च से शुरू हुआ था और 25 मई को फाइनल होना था.

भारत और पाकिस्तान के बीच जंग के बीच आईपीएल 2025 को सस्पेंड किया जा रहा है. जल्द ही इस बारे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ऐलान कर देगा. बोर्ड ने 9 मई को बैठक के बाद आईपीएल को रोकने का फैसला किया है. अभी तक इस सीजन में 57 मुकाबले पूरे खेले गए. 8 मई को 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच था. लेकिन इसे बीच में ही रोक दिया गया. ऐसा सुरक्षा कारणों के चलते हुआ. तब पंजाब की बैटिंग चल रही थी और 10.1 ओवर का खेल हो चुका था. इसके बाद एक फ्लडलाइट बंद हुई और फिर फैसला लिया गया कि मैच को सस्पेंड किया जाए.

आईपीएल 2025 में अभी तक फाइनल समेत 17 मैच बचे हैं. इन्हें कब कराया जाएगा और क्या शेड्यूल होगा. इसके बारे में जल्द ही बीसीसीआई जानकारी देगा. माना जा रहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और देश के वर्तमान हालात के चलते बोर्ड ने आईपीएल को हाल-फिलहाल रोकने का निर्णय लिया. आईपीएल में कई बड़े विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं. उनकी तरफ से कुछ चिंताएं जताई जा रही थी. इन सब मसलों को देखने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को रोक दिया. देखना होगा कि बाकी बचे मैचों के लिए आगे कब की विंडो रहती है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में 24 घंटे में चार खिलाड़ी बाहर, धड़ाधड़ नए क्रिकेटर्स की एंट्री, साउथ अफ्रीका से लेकर अफगानिस्तान तक से आए प्लेयर

PSL हुआ यूएई शिफ्ट

 

इससे पहले पाकिस्तान ने पाकिस्तान सुपर लीग को अपने देश से बाहर कराने का फैसला किया. उसने इस लीग को यूएई शिफ्ट किया है. बाकी बचे हुए आठ मुकाबले वहीं पर खेले जाएंगे. पीएसएल में 8 मई को कराची किंग्स और पेशावर जल्मी के मुकाबले को टाल दिया गया था. यह फैसला रावलपिंडी में भारत की ओर से किए गए ड्रोन अटैक के बाद हुआ था.

भारत और पाकिस्तान के बीच 6 मई की रात के बाद से तनाव काफी बढ़ गया है. भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए 6 मई की रात को पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. इसके बाद पाकिस्तान ने 7 मई की रात में भारत के 15 ठिकानों पर हमले की कोशिश की. 8 मई को फिर से पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक करना चाहा लेकिन उसे बार-बार शिकस्त खानी पड़ी.

ये भी पढ़ें

IPL में 65 करोड़ में बिकने वाले ये 6 धुरंधर अब 20-20 लाख में बने आइकन खिलाड़ी, सूर्य और श्रेयस भी शामिल, जानें कौन सी है ये लीग?

भारत के हमले से पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान खौफ में अंग्रेज! क्या लीग छोड़कर लौट जाएंगे इंग्लैंड? सामने आई बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share