IPL Mega Auction 2025: पंत से लेकर केएल राहुल तक, पहले ही दिन इन 15 खिलाड़ियों को लेकर फ्रेंचाइजियों के बीच होगी तगड़ी जंग

IPL Mega Auction 2025: आईपीएल मेगा नीलामी के पहले दिन कुल 15 खिलाड़ी ऐसे होंगे जो धमाका कर सकते हैं और इन खिलाड़ियों पर हर फ्रेंचाइज की नजर होगी.

Profile

Neeraj Singh

आईपीएल ट्रॉफी का मॉडल

आईपीएल ट्रॉफी का मॉडल

Highlights:

IPL Mega Auction 2025: 24 और 25 नवंबर को नीलामी की शुरुआत होगी

IPL Mega Auction 2025: इस नीलामी में कुल 15 खिलाड़ियों पर पहले दिन दांव लगा होगा

IPL Mega Auction 2025: इसमें केएल राहुल और ऋषभ पंत का भी नाम शामिल है

IPL Mega Auction 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली है. फैंस के साथ फ्रेंचाइजी और वो खिलाड़ी बेहद ज्यादा उत्साहित हैं जिन्होंने खुद को इस नीलामी के लिए रजिस्टर किया है. ऐसे में दूसरी बार ऐसा हो रहा है जब नीलामी का आयोजन भारत से बाहर हो रहा है. दोनों ही दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पर्थ टेस्ट से टकराएंगी. एक तरफ जहां खिलाड़ियों की बोली लगेगी वहीं कोसों दूर टेस्ट मैच में जंग देखने को मिलेगी. 

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर किया था लेकिन अब इसे शॉर्टलिस्ट कर दिया गया है जो 574 हो चुकी है. अंतिम सूची में 366 भारतीय खिलाड़ी, 208 विदेशी खिलाड़ी और सहयोगी देशों के तीन खिलाड़ी शामिल हैं. आईपीएल 2025 की नीलामी में कुल 204 स्लॉट हैं, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए 70 स्लॉट शामिल हैं. इसमें सबसे बड़ा ब्रैकेट 2 करोड़ का है जिसमें 81 खिलाड़ियों ने खुद को रखा है. ऐसे में हम आपके लिए उन 15 खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनके लिए पहले दिन फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ी जंग देखने को मिल सकती है.

जोस बटलर: इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को उनकी पिछली फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया है. बटलर के पास शानदार अनुभव है और वो किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए एक बेहतरीन विकल्प होंगे. बटलर खतरनाक ओपनर के साथ कप्तानी भी करते हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी पर कई फ्रेंचाइजियों की नजर होगी.

ऋषभ पंत: दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने पिछले आईपीएल सीजन का अंत अपनी फ्रेंचाइज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में किया था. ऐसे में इस खिलाड़ी पर पंजाब और चेन्नई की नजर है. पंजाब को कप्तान और चेन्नई को धोनी का रिप्लेसमेंट चाहिए.

श्रेयस अय्यर: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी मेगा नीलामी से पहले अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया. मध्यक्रम के इस बल्लेबाज के पास काफी अनुभव है और वह उन खिलाड़ियों में से एक होंगे जो आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान काफी चर्चा में रहेंगे.

मिचेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल नीलामी के पिछले एडिशन के दौरान सुर्खियां बटोरी थीं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 24.5 करोड़ रुपये में खरीदा था जिसका नतीजा ये रहा कि अंत में केकेआर की टीम चैंपियन बन गई. मिचेल फिर छा सकते हैं.

कगिसो रबाडा: पंजाब किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज अपनी रफ्तार और विकेट लेने की कला के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने 80 आईपीएल मैचों में 117 विकेट लिए हैं. अफ्रीकी पेसर को आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में कई फ्रेंचाइज टारगेट कर सकती हैं.

अर्शदीप सिंह: युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस समय शानदार फॉर्म में हैं. वह आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. जेद्दा में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के पहले दिन इस तेज गेंदबाज को निश्चित रूप से काफी पैसा मिलेगा.

युजवेंद्र चहल: चहल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं. राजस्थान रॉयल्स के पूर्व स्पिनर के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है. 

लियाम लिविंगस्टोन: पंजाब किंग्स के पूर्व बल्लेबाज अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं, उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. लियाम पर इसलिए भी पैसे बरस सकते हैं क्योंकि वो बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल करते हैं.

डेविड मिलर: बाएं हाथ के दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एक गेम-चेंजर हैं. उन्हें गुजरात टाइटंस ने रिलीज किया था. मिलर तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं.

केएल राहुल: लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल भी चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स जैसी फ्रेंचाइज के लिए आदर्श विकल्प होंगे, जो टूर्नामेंट के आगामी एडिशन में एक लीडर की तलाश में हैं. 

मोहम्मद शमी: भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जो आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स का हिस्सा थे. उन्हें इस बार अपनी टीम में लेने के लिए फ्रेंचाइज एक दूसरे से लड़ सकती हैं. शमी ने चोट से वापसी कर ली है.

इशान किशन: मुंबई इंडियंस के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज की विनाशकारी बल्लेबाजी को देखते हुए हर फ्रेंचाइज उन्हें लेना चाहेगी. उन्होंने 105 आईपीएल मैच खेले और 2644 रन बनाए हैं. 

मोहम्मद सिराज: पूर्व आरसीबी स्टार भी उन तेज गेंदबाजों में से एक हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग मेगा नीलामी के पहले दिन लाइमलाइट चुराएंगे. उन्होंने 93 आईपीएल मैच खेले और 93 विकेट लिए. 

हर्षल पटेल: पंजाब किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज हर्षल पटेल अपनी लाइन लेंथ और धीमी गेंदों के लिए जाने जाते हैं. तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट के दो एडिशन को सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में समाप्त किया. उन्होंने 105 मैच खेले और 135 विकेट लिए. 

डेविड वॉर्नर: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे धाकड़ ओपनर में से एक हैं. पिछले दो एडिशन में वो फ्लॉप रहे थे. लेकिन ये बल्लेबाज कितना खतरनाक है ये हम उनके आंकड़ों से बता सकते हैं. ऐसे में वॉर्नर को रिटायरमेंट के बाद भी खूब पैसे मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 

Border Gavaskar Trophy 2024-25 Full Schedule: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल ये रहा, समय से लेकर लाइव टेलीकास्ट तक जानें सबकुछ

विराट कोहली को लेकर शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से लगाई गुहार, कहा- उसको अकेले छोड़ दो वरना...

क्या विराट कोहली की तरह कप्तानी कर सकते हैं रोहित शर्मा, बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से पहले माइकल वान ने ये क्या कह दिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share