चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, स्‍टार गेंदबाज की फिटनेस पर आई टेंशन बढ़ाने वाली अपडेट!

टीम इंडिया 9 मार्च को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अभी तक शानदार रहा है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

पाकिस्‍तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच से पहले बुमराह को गले लगाते अक्षर पटेल

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे.

बुमराह की वापसी में देरी हो सकती है.

टीम इंडिया 9 मार्च को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम  का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अभी तक शानदार रहा है. हर एरिया में टीम इंडिया कमाल कर रही है. अब भारत की नजर खिताब पर है, मगर इससे पहले टीम के लिए खबर आई है. चोट की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हुए स्‍टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने में देरी हो सकती है. 


बुमराह ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्‍ट में चोटिल हो गए थे. हालांकि इसके बाद  उन्‍हें चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती स्‍क्‍वॉड में चुना गया था, मगर फाइनल स्‍क्‍वॉड में वह चोट की वजह से जगह नहीं बना पाए. जिसके बाद टीम इंडिया को उनके फिट होकर जल्‍दी मैदान पर लौटने की उम्‍मीद थी, मगर अब एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी वापसी में देरी हो सकती है. वह आईपीएल 2025 सीजन के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं.

पीठ की चोट से जूझ रहे हैं बुमराह

रोहित शर्मा से सजी मुंबई इंडियंस के लिए यह एक बड़ा झटका है.बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार बुमराह के आईपीएल 2025 से पहले मैच फिट होने की संभावना नहीं है और वह दो सप्ताह तक खेल से बाहर रह सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार बुमराह के आईपीएल 2025 से पहले मैच फिट होने की संभावना नहीं है और वह दो सप्ताह तक खेल से बाहर रह सकते हैं.  BCCI के एक सूत्र बताया-

बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है. उन्होंने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस में गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है. हालांकि यह संभावना नहीं है कि वह अगले दो सप्ताह में आईपीएल की शुरुआत में गेंदबाजी कर पाएंगे. मौजूदा स्थिति के अनुसार अप्रैल के पहले सप्‍ताह तक वह पूरी ताकत के साथ वापसी कर सकते हैं. 


सोर्स ने खुलासा किया कि बुमराह ने अभी पूरी क्षमता से गेंदबाजी शुरू नहीं की है और मेडिकल टीम की देखरेख में धीरे-धीरे उनका कार्यभार बढ़ेगा. सोर्स का कहना है- 

मेडिकल टीम धीरे-धीरे उनके कार्यभार और इंटेंसिटी को बढ़ाएगी. जब तक वह कुछ दिनों तक बिना किसी परेशानी के पूरी गति से गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हो जाते, तब तक मेडिकल टीम का उन्हें मंजूरी दिए जाने की संभावना नहीं है. 

मुंबई इंडियंस को पहले शुरुआती दो सप्‍ताह में चार मैच खेलने हैं और बुमराह की गैरमौजूदगी एक बड़ा झटका साबित हो सकती है. 

ये भी पढ़ें :- 

वर्ल्‍ड कप विनर ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले वनडे को बताया सबसे खराब फॉर्मेट, 'समय से पहले' रिटायरमेंट पर भी दिया बड़ा बयान

रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले मिली मिलियन डॉलर की सलाह, दिग्‍गज गेंदबाज ने कहा- ये लाइफलाइन है, अगर...

'यह बकवास है', पाकिस्‍तानी टीम की दुर्दशा पर सुनील गावस्‍कर की बात सुन पूर्व पाकिस्‍तानी हेड कोच को लगी मिर्ची, कभी PCB से तंग आकर दिया था इस्‍तीफा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share