जितेश शर्मा ने 228 रन के विशाल चेज में RCB को कैसे दिलाई शानदार जीत? कप्तान ने कहा - विराट भाई आउट हुए तो मैं...

आईपीएल 2025 सीजन के आखिरी मैच में आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स के सामने जितेश शर्मा ने 85 रनों की नाबाद पारी खेलकर आरसीबी को धांसू जीत दिलाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Royal Challengers Bengaluru's captain Jitesh Sharma (R) is congratulated by his Lucknow Super Giants' counterpart Rishabh Pant

जितेश शर्मा और ऋषभ पंत

Story Highlights:

जितेश शर्मा ने आरसीबी को दिलाई जीत

जितेश शर्मा ने बताया पूरा प्लान

आईपीएल 2025 सीजन के लीग स्टेज के आखिरी मैच में आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स के सामने 228 रनों के लक्ष्य को चेज करके शानदार अंदाज से लीग स्टेज का समापन किया. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने जहां टॉप-2 फिनिश किया, वहीं उनके नए कप्तान जितेश शर्मा ने अपनी तूफानी पारी से सबको हैरान कर दिया है. जितेश ने लखनऊ के सामने 33 गेंद में आठ चौके और छह छक्के से 85 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 18.4 ओवर में ही जीत दिला दी. 


जितेश शर्मा ने बताया प्लान

आरसीबी के लिए लीग स्टेज के अंतिम दो मैच में कप्तानी करने वाली जितेश शर्मा ने अपनी पारी को लेकर मैच के बाद कहा, 

पहली बात तो मुझे खुद यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ऐसी पारी खीली. जब विराट भाई आउट हुए और मैं अंदर आया तो एक ही बात दिमाग में चल रही थी कि कैसे भी करके गेम को डीप लेकर जाना है. यही चीज मेरे मेंटोर और गुरु दिनेश कार्तिक ने मुझे सिखाई थी. मुझे क्रैम्प आ रहे थे क्योंकि सारी जिम्मेदारी मुझ पर आ गई थे. मैं बस मूमेंट को एंजॉय करना चाहता था और इसी तरह के मूमेंटम को अब हम अगले मैच में लेकर जाना चाहेंगे. इसका क्रेडिट रजत पाटीदार को भी जाता है. 

आरसीबी ने 228 रन के लक्ष्य का बनाया खिलौना 

वहीं मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायन्ट्स के लिए उनके कप्तान ऋषभ पंत ने 61 गेंद में 11 चौके और आठ छक्के से 118 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने तीन विकेट पर 227 रन बनाए. लेकिन आर्सीबी के लिए उनके कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंद में आठ चौके और छह छक्के से 85 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. इसके साथ ही आरसीबी ने टॉप-2 फिनिश किया और उसका सामना क्वालीफायर-1  में अब पंजाब से होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

ऋषभ पंत आखिरी मैच में शतक के बाद कर बैठे ये बड़ी गलती, BCCI ने कप्तान सहित पूरी टीम को सुनाई कड़ी सजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share