Jofra Archer in IPL: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आईपीएल मेगा नीलामी से ठीक 2 दिन पहले फाइनल लिस्ट में शामिल कर लिया गया है. इससे पहले जो शार्टलिस्ट आई थी उसमें आर्चर का नाम गायब था. आर्चर जैसे ही लिस्ट में शामिल हुए वैसे ही फ्रेंचाइजियों को इसकी जानकारी दे दी गई. आईपीएल नीलामी की शुरुआत 24 नवंबर को सऊदी के जेद्दा में होगी. ऐसे में अब ये देखना होगा कि आर्चर किस फ्रेंचाइज का हिस्सा बनते हैं या फिर बाहर होते हैं.
ADVERTISEMENT
आर्चर की आखिरी समय में एंट्री
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के साथ 574 खिलाड़ियों की लिस्ट से आर्चर का भी नाम गायब था. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी ने कई फैंस को हैरान कर दिया. आर्चर ने खुद की बेस कीमत 2 करोड़ रुपए रखी है. आर्चर ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से बात करके ही ये फैसला लिया है. आर्चर सितंबर के अंत तक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा थे जिससे उनपर ईसीबी का कंट्रोल था.
लगातार चोटिल रहा है गेंदबाज
आर्चर ने साल 2021 से इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. ऐसे में इंग्लैंड को उम्मीद है कि आर्चर अगले साल वापसी कर लेंगे. इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज खेली जाएगी. बता दें कि अप्रैल और मई में आईपीएल होगा जिससे आर्चर काउंटी चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. पिछली नीलामी में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आर्चर को लीग में खेलने से मना कर दिया था जिससे वो चोटिल न हों. लेकिन इस साल अगर ऐसा होता तो वो साल 2027 तक नहीं खेल पाते. आईपीएल के नियम के अनुसार अगर किसी खिलाड़ी ने पिछले एडिशन में हिस्सा लिया है लेकिन वो मेगा नीलामी में अपना नाम नहीं डालता है तो वो मिनी नीलामी का भी हिस्सा नहीं बन पाएगा. इससे उसपर दो साल का बैन लग जाएगा.
साल 2022 मेगा नीलामी में आर्चर पर मुंबई की टीम ने 8 करोड़ रुपए खर्च किए थे. आर्चर की इसके बाद कोहनी की सर्जरी हुई और वो फिर सीजन नहीं खेल पाए. मुंबई के लिए उन्होंने साल 2023 में सिर्फ 5 मैच खेले. लेकिन चोट के चलते वो बाहर हो गए. आर्चर ने साल 2020 में राजस्थान के लिए खेला था और कुल 20 विकेट लिए थे. अब तक 40 आईपीएल मैचों में वो 48 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
IND vs AUS: माइकल वॉन ने विराट कोहली के बारे में जोरदार भविष्यवाणी कर दी, बोले- वह आखिरी सीरीज खेल रहा...