जोस बटलर ने 97 रन पर नाबाद रहने और शतक से चूकने पर राहुल तेवतिया को सुनाया, कहा - वो कुछ ही गेंदों में...

आईपीएल 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के सामने गुजरात ने सात विकेट से दमदार जीत दर्ज की तो जोस बटलर ने 97 रन की नाबाद पारी खेली.

Profile

SportsTak

Gujarat Titans' Jos Buttler celebrates after winning the Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match against Delhi Capitals at the Narendra Modi Stadium

जोस बटलर

Highlights:

जोस बटलर शतक से चूके

जोस बटलर ने खेली 97 रन की नाबाद पारी

आईपीएल 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के सामने गुजरात ने सात विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. गुजरात ने 204 रन के लक्ष्य को आसानी से अंतिम ओवर में हासिल किया. लेकिन उनके लिए जोस बटलर 97 रन पर दूसरी तरफ नाबाद खड़े रह गए. जबकि राहुल तेवतिया ने अंतिम ओवर की पहले दो गेंद पर छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. इस तरह शतक से चूकने पर जोस बटलर ने राहुल तेवतिया को लेकर बड़ा बयान दिया. 

जोस बटलर ने क्या कहा ?


दरअसल, गुजरात को अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रन की दरकार थी. तभी स्ट्राइक पर रहने वाले राहुल तेवतिया ने मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर छक्का लगाया. जबकि इसके बाद गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर चौके के लिए चली गई. जिससे बटलर शतक नहीं जमा सके और 54 गेंद में 11 चौके व चार छक्के से 97 रन बनाकर नाबाद रहे. 

जोस बटलर ने शतक को लेकर जीत के बाद कहा, 

आप मैच जीतना चाहते हैं और मेरे पास मौका था लेकिन दो अंक मिलना काफी जरूरी था. राहुल बहुत से मैचों में अंत में आता है और उसके पास कुछ ही गेंद खेलने के लिए बची होती है. इसमें भी वह बाउंड्री लगा देता है और हमेशा प्रेशर की स्थिति में कूल रहता है. 

दिल्ली कैपिटल्स को मिली दूसरी हार 

वहीं मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए  करुण नायर ने 18 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 31 रन बनाए. अंत में आशुतोष शर्मा ने 19 गेंद में दो चौके और तीन छक्के से 37 रन की पारी खेली. जिससे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आठ विकेट पर 203 रन का टोटल बनाया. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 41 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट झटके. इसके जवाब में जोस बटलर का बल्ला जमकर गरजा और 54 गेंदों में 11 चौके व 4 छक्के से 97 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे गुजरात ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 204 रन बनाए और सात विकेट से तीन गेंद पहले मैच को अपने नाम कर लिया. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share