KKR के लिए 25 गेंद में 57 रन जड़ने के बाद रसेल ने अपनी मसल पॉवर पर किया विस्फोटक खुलासा, कहा - मैं डॉट गेंद की चिंता...

आईपीएल 2025 सीजन में केकेआर के करो या मरो के मुकाबले में आंद्रे रसेल का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 25 गेंद में 57 रन की तूफानी पारी खेली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Kolkata Knight Riders' Andre Russell (L) and Rajasthan Royals' Shimron Hetmyer

आंद्रे रसेल और शिमरोन हेटमायर

Highlights:

आंद्रे रसेल ने खेली तूफानी पारी

रसेल ने 25 गेंद में ठोके 57 रन

आईपीएल 2025 सीजन में केकेआर ने करो या मरो के मुकाबले में राजस्थान के सामने अंत मे जाकर एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की. केकेआर के लिए बल्लेबाजी में आंद्रे रसेल ने 25 गेंद में चार चौके और छह छक्के से 57 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे केकेआर ने 206 रन बनाए और अंत में एक रन से बाजी मारी. इस तरह केकेआर की जीत के बाद आंद्रे रसेल ने अपनी मसल पॉवर को लेकर बड़ा खुलासा किया.  


आंद्रे रसेल ने क्या कहा ?

केकेआर के लिए कई मैचों बाद तूफानी फॉर्म में लौटने वाले आंद्रे रसेल ने जीत के बाद कहा, 

हम सभी को पता था कि ये कितना अधिक महत्वपूर्ण मैच था. हमारे चार मैच फाइनल की तरह है. इसलिए हमें मैदान के अंदर अपना सब कुछ झोंकना होगा. ये एक टोटल टीम एफर्ट था. मैं डॉट गेंद की बिल्कुल भी चिंता नहीं करता क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं बाद में उसका खामियाजा पूरा कर सकता हूं. इस विकेट पर आते ही हिट करना आसान नहीं था और इसलिए मैंने टाइम लेकर अपनी पारी को बुना.


केकेआर ने एक रन से जीता मुकाबला 


वहीं मैच की बात करें तो उनके लिए बल्लेबाजी में आंद्रे रसेल ने 25 गेंद में चार चौके और छह छक्के से 57 रन की तूफानी पारी खेली. जिससे केकेआर ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 206 रन का विशाल टोटल बनाया. इसके जवाब में राजस्थान के एक समय 71 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने अकेले मोर्चा संभाला और 45 गेंद में छह चौके और आठ छक्के से 95 रन बनाकर चलते बने. जिससे राजस्थान की टीम चेज को पूरा नहीं कर सके और उसे अंत में एक रन से हार का सामान करना पड़ा. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share