बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान अब आईपीएल 2026 सीजन का हिस्सा नहीं होंगे. केकेआर ने उन्हें आईपीएल 2026 नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये की रकम देकर खरीदा था, लेकिन बीसीसीआई के कहने पर फ्रेंचाइजी ने अब बांग्लादेशी खिलाड़ी को रिलीज कर दिया. इस कदम के बाद सवाल उठने लगे कि 9.20 करोड़ की रकम का क्या होगा? क्या यह पैसा रहमान को मिलेगा, बोर्ड के खाते में जाएगा, या फ्रेंचाइजी को वापस मिलेगा. इस मामले से जुड़ा नियम भी सामने आया है.
ADVERTISEMENT
मुस्तफिजुर रहमान के लिए केकेआर ने कितने करोड़ खर्च किए?
आईपीएल के नियमों के अनुसार, अगर कोई फ्रेंचाइजी किसी खिलाड़ी को किसी तय रकम पर खरीदती है, तो वह पैसा टीम के पर्स से कट जाता है और बोर्ड द्वारा लॉक कर दिया जाता है. लेकिन रहमान का मामला अलग है. उन्हें किसी चोट या निजी कारण से नहीं, बल्कि भारत-बांग्लादेश के बीच राजनीतिक तनाव और सुरक्षा हालात के चलते, बोर्ड के कहने पर केकेआर ने रिलीज किया है.
टीम इंडिया से बाहर हुए गायकवाड़ तो भड़के अश्विन, रोहित-कोहली का नाम लेकर क्या कहा?
क्या है आईपीएल का नियम?
चूंकि केकेआर को रहमान को रिलीज करना पड़ा है, इसलिए उन्हें दिए जाने वाले 9.20 करोड़ रुपये पूरी तरह फ्रेंचाइजी के खाते में वापस आ जाएंगे. इस स्थिति को फोर्स मेज्योर (Force Majeure) कहा जाता है, यानी ऐसी स्थिति जो किसी के नियंत्रण में नहीं होती. इस तरह के मामलों में टीम अपने कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करने के लिए बाध्य नहीं होती. यही कारण है कि केकेआर को दूसरा खिलाड़ी खरीदने के लिए पूरे पैसे अपने पर्स में वापिस मिल जाएंगे.
मुस्तफिजुर रहमान का आईपीएल करियर
मुस्तफिजुर रहमान साल 2016 से अब तक आठ आईपीएल सीजन का हिस्सा रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीमों में खेला. रहमान अब तक आईपीएल में 60 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 65 विकेट दर्ज हैं.
शुभमन गिल पंजाब की टीम से रहे बाहर, विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेला मुकाबला
ADVERTISEMENT










