आईपीएल 2025 सीजन में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन खेलने वाली केकेआर ने जीत का स्वाद चख लिया है. आरसीबी के सामने पहले मैच में हार के बाद केकेआर ने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से एकतरफा अंदाज में हराया. केकेआर के गेंदबाजों ने मिलकर कसी गेंदबाजी का नजारा पेश किया. जिससे राजस्थान की टीम 151 रन ही बना सकी. इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (97 रन नाबाद) ने बेहतरीन पारी खेलकर मैच को हल्का कर दिया. जिससे केकेआर ने दूसरे मैच में पहली जीत से दो अंक अर्जित किए. वहीं रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान को लगाता दूसरी हार मिली.
ADVERTISEMENT
151 रन ही बना सकी राजस्थान
गुवाहाटी के अपने घरेलू मैदान में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत सही नहीं रही और संजु सैमसन 13 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद मोईन अली ने यशस्वी जायसवाल (29) को फंसाया. जबकि वरुण चक्रवर्ती ने भी स्पिन का जाल बिछाया और रियान पराग (25) व वानिंदु हसरंगा (4) को चलता किया. 76 पर चार विकेट खोने वाली राजस्थान के लिए बाद में ध्रुव जुरेल ने 28 गेंद में पांच चौके से 33 रन बनाए. जिससे राजस्थान रॉयल्स पहले खेलते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन बनाए. केकेआर के लिए दो-दो विकेट वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण ने झटके. इन सभी ने राजस्थान के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया.
क्विंटन डी कॉक के धमाके से जीती केकेआर
152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज मोईन अली सिर्फ पांच रन बनाकर चलते बने. इसके अलावा अन्य सलामी बैटर क्विंटन डी कॉक ने एक छोर संभाला. जबकि अजिंक्य रहाणे 15 गेंद में 18 रन ही बना सके. इसके बाद नंबर चार पर अंगकृष रघुवंशी खेलने आए और उन्होंने क्विंटन का बखूबी साथ निभाया. क्विंटन डी कॉक ने पहले 36 गेंद में फिफ्टी जड़ी इसके बाद 61 गेंद में आठ चौके और छह छक्के से 97 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि रघुवंशी भी 17 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद लौटे. जिससे केकेआर ने आसानी से 17.3 ओवर में ही दो विकेट पर 153 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें :-
मुंबई इंडियंस की डिनर पार्टी में जमकर हुई मस्ती, ताश खेलते नजर आए खिलाड़ी, VIDEO वायरल
ADVERTISEMENT