RCB को उसी के घर पर हराने के बाद केएल राहुल का हल्ला बोल, कहा- ये मेरा मैदान और मेरा घर है, यहां पर कोई भी...

केएल राहुल ने जीत के बाद कहा कि, यह मेरा मैदान है, यह मेरा घर है. मैं इसे किसी और से बेहतर जानता हूं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

जीत के बाद जश्न मनाते केएल राहुल

Highlights:

केएल राहुल ने जीत के बाद बड़ा बयान दिया

राहुल ने कहा कि ये मेरा घर और मेरा मैदान है

केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले के दौरान अंत तक नाबाद रहे और 93 रन की पारी खेल टीम को जीत दिला दी. दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को उसी के घर पर 6 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. 32 साल का ये खिलाड़ी नंबर 4 पर बैटिंग के लिए आया. टीम इस दौरान 164 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. ऐसे में राहुल ने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए. उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 111 रन जोड़े. एक समय दिल्ला का स्कोर 58 पर 4 विकेट हो चुका था. 

राहुल ने इससे पिछले मुकाबले यानी की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी अर्धशतक ठोका था. दिल्ली की टीम ने 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का ठोक जीत हासिल कर ली. 

ये मेरा घर और मेरा मैदान है: राहुल

जीत के बाद केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया और कहा कि,  विकेट थोड़ा मुश्किल था. मुझे 20 ओवर तक स्टंप के पीछे रहकर यह देखने में मदद मिली कि विकेट कैसी है. विकेटकीपिंग से मुझे लगा कि गेंद विकेट पर थोड़ी बैठ रही है, लेकिन यह पूरे समय एक जैसी थी. यह दो गति वाली नहीं थी, यह पूरे समय एक गति वाली थी. मुझे पता था कि मेरे शॉट क्या हैं. मैं बस एक अच्छी शुरुआत करना चाहता था, शुरुआत में आक्रामक होना चाहता था और उसके बाद उसका आकलन करना चाहता था. 

राहुल ने अंत में कहा कि, अगर मैं बड़ा छक्का मारने की कोशिश कर रहा था, तो मुझे पता था कि किन पॉकेट्स को निशाना बनाना है. विकेटकीपिंग से मुझे यह पता चला कि दूसरे बल्लेबाज कैसे खेलते हैं और वे कहां आउट होते हैं. कैच छोड़ने में किस्मत अच्छी रही. यह मेरा मैदान है, यह मेरा घर है. मैं इसे किसी और से बेहतर जानता हूं. यहां खेलने का लुत्फ उठाया.

वहीं अक्षर पटेल ने भी केएल राहुल की तारीफ की और कहा कि, राहुल जैसे किसी खिलाड़ी के साथ मेरा काम आसान हो जाता है. मुझे पहले भी फ्लोटर के रूप में इस्तेमाल किया गया है, इसलिए मुझे पता है कि यह आसान नहीं है. उनके जैसे खिलाड़ी का होना शानदार है. उन्होंने एक बेहतरीन पारी खेली और चैंपियंस ट्रॉफी से अपना फॉर्म जारी रखा है.

ये भी पढ़ें: 

दिल्ली कैपिटल्स जीती फिर भी खुश नहीं हुए अक्षर पटेल, के राहुल पर दिया बड़ा बयान, बोले- मेरे जरिए...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share