Kolkata Knight Riders Squad IPL Mega Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी बड़ा कदम उठाया. केकेआर की टीम ने आईपीएल 2024 सीजन के लिए विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर की रिटेन नहीं किया. जिससे उनकी टीम अब आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान सबसे अधिक 23.75 करोड़ की रकम वेंकटेश अय्यर पर लुटा डाली. जबकि अन्य कई खिलाड़ियों को भी जमकर पैसा दिया.
ADVERTISEMENT
कोलकाता नाइट राइडर्स के रिटेन खिलाड़ी :-
रिंकू सिंह (13 करोड़)
वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़)
सुनील नरेन (12 करोड़)
आंद्रे रसेल (12 करोड़)
हर्षित राणा (4 करोड़)
रमनदीप सिंह (4 करोड़)
कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2025) में खरीदे गए खिलाड़ी :-
वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़)
एनरिक नार्खिया (6.50 करोड़)
क्विंटन डी कॉक- 3.60 करोड़
रहमानुल्लाह गुरबाज- 2 करोड़
अंगकृष रघुवंशी- 3 करोड़
वैभव अरोड़ा- 1.80 करोड़
मयंक मारकंडे- 30 लाख
रोवमैन पॉवेल- 1.50 करोड़
मनीष पांडेय - 75 लाख
स्पेंसर जॉनसन - 2.80 करोड़
लवनीत सिसोदिया - 30 लाख
अजिंक्य रहाणे - 1.50 करोड़
अनुकूल रॉय - 40 लाख
मोईन अली - 2 करोड़
उमरान मलिक - 75 लाख
केकेआर का प्रदर्शन
आईपीएल 2008 सीजन से केकेआर की टीम इस लीग में एक अहम टीम बनकर सामने आई है. गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने साल 2012 और साल 2014 में आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया, जबकि इसके बाद बीते आईपीएल 2024 सीजन में गौतम गंभीर की मेंटोरशिप और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर फिर से तीसरी बार चैंपियन बनी थी. अब केकेआर की टीम आईपीएल 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन के तौरपर खेलती नजर आएगी.
केकेआर की पूरी टीम (KKR Full Squad) :- रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, एनरिक नॉर्टजे, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडेय, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक.
ये भी पढ़ें :-