MI vs RCB: हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, जसप्रीत बुमराह और रोहित की वापसी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. मुंबई की टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. वहीं रोहित शर्मा भी मैच का हिस्सा हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

हार्दिक पंड्या और रजत पाटीदार

इंडियन प्रीमियर लीग के 20वें मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वानखेड़े के मैदान पर ये मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस की टीम दबाव में है क्योंकि टीम अब तक 4 मुकाबलों में से 3 में हार और 1 में जीत हासिल कर चुकी है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पिछले मुकाबले में अपने घर पर हार मिली थी. 

क्या बोले दोनों कप्तान

हार्दिक पंड्या: हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह एक अच्छा ट्रैक लग रहा है, बाद में ओस आ सकती है. जब ओस आती है, तो विकेट बेहतर हो जाता है. हमारे पीछे कुछ अच्छा क्रिकेट खेलने और सही चीजें करने का समय है. मुंबई हमेशा हमारा समर्थन करती रही है. घर पर खेलना अलग होता है. भीड़ आपके पीछे होती है और आप परिस्थितियों से वाकिफ होते हैं. जस्सी (बुमराह) वापस आ गए हैं और रो (रोहित) भी.

रजत पाटीदार: यह मुंबई का एक आम विकेट है, बल्लेबाजी के लिए अच्छा रहेगा. अच्छा क्रिकेट खेलना महत्वपूर्ण है. यहां गेंदबाजी करना मुश्किल है लेकिन मैं बहुत आश्वस्त हूं. हमने बहुत क्रिकेट खेला है, यह बहुत स्पष्ट है कि हमें हर जगह क्या करना है. हम एक ही टीम के साथ खेल रहे हैं. 

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच हुए 33 मुकाबलों में से 19 में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है. वहीं आरसीबी सिर्फ 14 मैच जीतने में कामयाब हुई है. आखिरी बार दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन में मुकाबला हुआ था.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11: 
 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): विल जैक्स, रयान रिकलटन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमरा, विग्नेश पुथुर

दोनों टीमों के इम्पैक्ट खिलाड़ी:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, कॉब बेथेल, स्वप्निल सिंह

मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट:  रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, राज बावा

ये भी पढ़ें: 

IND vs ENG सीरीज से पहले सुनील गावस्कर इंग्लैंड क्रिकेट पर भड़के, भारतीय खिलाड़ियों को सुनाया यह फरमान

IPL 2025 खत्म होने के बाद जहीर खान किस टीम के बनना चाहते हैं कोच? दिग्गज गेंदबाज ने दे दिया जवाब
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share