हार्दिक पंड्या के लिए साल 2024 काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में सबसे आखिरी स्थान पर रही थी. उनकी काफी आलोचना हुई. स्टेडियम में फैंस ने उन्हें हूट तक किया. इस सब कड़वी यादों के 12 महीने बाद पंडृया एक बार फिर आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर वापसी के लिए तैयार हैं, मगर इस बार उनके पास दो आईसीसी ट्रॉफी भी है. पिछले साल भारत को टी20 वर्ल्ड कप और इस महीने चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में बड़ा योगदान दिया.
ADVERTISEMENT
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि स्टेडियम में हूटिंगसे लेकर दो अलग-अलग मौकों पर भारतीय टीम के हीरो बनने तक का पंड्या का सफर बायोपित या डॉक्यूमेंट्री के लायक है. आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा को कप्तान के पद से हटाने और हार्दिक पंड्या को उनकी जगह नया कप्तान बनाने का मुंबई का फैसला प्रशंसकों को पसंद नहीं आया. जिस वजह से पूरे सीजन पंड्या को हूटिंग का सामना करना पड़ा. उनका मजाक उड़ाया गया.
पंड्या का बड़े टार्गेट पर फोकस
बतौर कप्तान आईपीएल 2024 के सीजन को भूलाने के बाद हार्दिक ने अपनी ताकत पर भरोसा किया और अपना पूरा फोकस अगले बड़े टार्गेट टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर लगाया, जहां उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में हेनरिक क्लासेन का सबसे बड़ा विकेट लिया और भारत के आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करने में मदद की. इसके बाद पंड्या के इसी महीने यानी 9 मार्च 2025 को दुबई में भारत को अपना चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में भी बड़ी भूमिका निभाई.
कैफ ने सोशल मीडिया पर पंड्या को लेकर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने मेंटल टॉर्चर और बेइज्जती के बीच पंड्या की वापसी पर बात की. कैफ ने कहा-
उन्होंने उस दर्द को अपने तक ही रखा और आगे बढ़ते गए और यही हार्दिक पंड्या की वापसी की कहानी है. यह एक बुरा सफर था. फैन्स ने उन्हें हूट किया और लोगों ने उन्हें खत्म ही मान लिया.एक खिलाड़ी के तौर पर मैं आपको बता सकता हूं कि बेइज्जती...अपमान के साथ आगे बढ़ना, उसे सहना, सबसे गहरा जख्म होता है. एक खिलाड़ी इसे कभी नहीं भूलता. आप उन्हें टीम से बाहर कर सकते हैं, लेकिन अपमानित होना अच्छा संकेत नहीं है. यह खिलाड़ी के लिए मेंटल टॉर्चर बन जाता है.
मेंटल टॉर्चर- हार्दिक के साथ यही हुआ. इन सबके बावजूद वे टी20 वर्ल्ड कप में खेले, जहां उन्होंने फाइनल में हेनरिक क्लासेन को आउट किया. फिर चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने जम्पा के खिलाफ छक्के जमाए. उन्होंने बल्ले और गेंद से प्रदर्शन किया, एक शेर की तरह जमकर लड़ाई लड़ी.
कैफ ने आगे कहा-
अगर कभी उन पर कोई बायोपिक बनती है तो पिछले सात महीने खिलाड़ियों के लिए एक उदाहरण होंगे कि कैसे सभी मुश्किलों से लड़ना है, शांत रहना है, अपनी ताकत पर भरोसा करना है और वापसी करनी है.
कैफ का मानना हैकि इस सफर के बाद हार्दिक पंड्या आईपीएल 2025 में भी मजबूती के साथ वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें-
Big Breaking: रियान पराग बने राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान! संजू सैमसन को लेकर आई बड़ी खबर