Watch: धोनी ने विकेट की पीछे से किया करिश्मा, खतरनाक अंदाज से किया रन आउट तो रॉबिन उथप्पा को लगी मिर्ची, बोले - ये तुक्का था और...

Dhoni Run Out Video: महेंद्र सिंह धोनी ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ जहां 11 गेंद में 26 रन ठोककर सीएसके को जीत दिलाई तो कीपिंग में भी अपने शानदार रन आउट से सबका दिल जीता.

Profile

SportsTak

Dhoni during the run out of Abdul Samad

अब्दुल समद को रन आउट करने के दौरान धोनी

Highlights:

चेन्नई ने सातवें मैच में दर्ज की दूसरी जीत

धोनी के रन आउट का वीडियो वायरल

CSK vs LSG: महेंद्र सिंह धोनी ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ जहां 11 गेंद में 26 रन ठोककर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई. वहीं इस मैच के दौरान धोनी ने विकेट के पीछे से भी करिश्मा किया और गेंद को हवा में उछालकर रन आउट किया तो सभी हैरान रह गए. धोनी का यही विडियो जब वायरल हुआ तो कमेंट्री करने वाले रॉबिन उथप्पा को मिर्ची लगी और उन्होंने इसे तुक्का बता दिया. जिसके बाद से कई फैंस उथप्पा के भी पीछे पड़ गए हैं. 

ये भी पढ़ें :- 
'घंटे का पीस', विराट कोहली ने बाबर आजम को किया ट्रोल, फैंस को खूब पसंद आ रहा है RCB का इंटरव्यू

अब्दुल समद को धोनी ने किया रन आउट 


दरअसल, लखनऊ की टीम जब पहले बल्लेबाजी कर रही थी. तभी अंतिम ओवर की पहली गेंद अब्दुल समद मिस कर गए और वह विकेट के पीछे गई. इस पर नॉन स्ट्राइक एंड से ऋषभ पंत दौड़ पड़े तो समद को भी एक रन के लिए भागना पड़ा. लेकिन धोनी ने विकेट के पीछे से गेंद को हवा में उछालकर बिना विकेट देखें फेंका तो ये गेंद सीधा जाकर नॉन स्ट्राइक एंड के स्टंपस पर लगी. जिससे समद रन आउट होकर चलते बने तो धोनी का यही वीडियो जमकर वायरल हुआ. 

रॉबिन उथप्पा ने बताया 'तुक्का' 

धोनी के रन आउट के समय कमेंट्री करने वाले रॉबिन उथप्पा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि ये तो तुक्का है और ये बात हर कोई जानता है. लेकिन इनके हाथ का जादू ऐसा है कि तुक्का भी इनका लग जाता है.  इस पर सबा करीम कहते हैं कि नहीं नहीं, कीपर के लिहाज से तुक्का नहीं है क्योंकि इसके लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है. इसके बाद हरभजन सिंह भी मानते हैं कि ये तुक्का था. जबकि तीनों कमेंटेटर्स हसने लगते हैं. 


चेन्नई ने दर्ज की दूसरी जीत 


चेन्नई की बात करें तो रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद धोनी ने कप्तानी का जिम्मा संभाल. धोनी को बतौर कप्तान इस सीजन के पहले मैच में हार मिली थी. लेकिन अब उन्होंने जीत का खाता खोल दिया है. जिससे चेन्नई के नाम सात मैचों में दो जीत दर्ज हो गई है. अब उसे प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो बाकी सात मैचों में कम से कम पांच से छह मैच जीतने होंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share