वानखेड़े स्‍टेडियम में रोहित शर्मा के नाम का स्‍टैंड? इस दिन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन लेगी बड़ा फैसला

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन भी वानखेड़े स्‍टेडियम में रोहित शर्मा के नाम पर स्‍टैंड का नाम रख सकता है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा

Highlights:

वानखेड़े स्‍टेडियम में रोहित शर्मा के नाम पर रखा जा सकता है स्‍टैंड का नाम.

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को मिली 8 प्रस्‍ताव.

15 अप्रैल को मीटिंग में लिया जाएगा फैसला.

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) की तरह अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन भी वानखेड़े स्‍टेडियम में रोहित शर्मा के नाम पर स्‍टैंड का नाम रख सकता है. साल  2019 में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने विराट कोहली के सम्मान में अरुण जेटली स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम रखा था.हालांकि वानखेड़े स्टेडियम के स्टैंड  के नामकरण के लिए भारतीय कप्तान का नाम मुंबई के अन्य दिग्गजों के साथ लिस्‍ट में हैं. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार एमसीए को अपने क्लब सदस्यों से आठ अनुरोध और प्रस्ताव मिले हैं.

इनमें पूर्व अध्यक्ष शरद पवार और विलासराव देशमुख के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर, एकनाथ सोलकर, दिलीप सरदेसाई, पद्माकर शिवालकर, पूर्व भारतीय महिला कप्तान डायना एडुल्जी और रोहित के नाम शामिल हैं. एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा-

मेंबर्स की तरफ से सुझाव आए हैं और आखिरी फैसला मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के आम सभा के मेंबर्स लेंगे.

ये भी पढ़ें: 'पंड्या को रोहित की जरूरत नहीं', रायुडू के तीखे बयान पर बांगर का जवाब, बोले-आपने कभी IPL टीम की कप्‍तानी नहीं की

रिपोर्ट के अनुसार यह फैसला 15 अप्रैल को एमसीए की शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान लिया जाएगा, जिसमें रोहित के नाम पर चर्चा की जाएगी. 37 साल रोहित ने पिछले 10 महीनों में भारत को लगातार दो ICC खिताब जिताए हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने पिछले साल जून 2024 में टी20 वर्ल्‍ड कप जीता था आर फिर पिछले महीने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीती. मुंबई का कोई अन्य खिलाड़ी कभी भी इस उपलब्धि की बराबरी नहीं कर पाया. रोहित की कप्‍तानी में भारतीय टीम 2023 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंची थी.

नाम के लिए एक ही स्‍टैंड उपलब्‍ध


रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वानखेड़े स्टेडियम में एमसीए के पास नाम रखने के लिए सिर्फ एक ही ग्रैंड स्टैंड है, जो प्रेसिडेंट बॉक्स के ऊपर है. नॉर्थ स्टैंड का नाम दिलीप वेंगसरकर और सचिन तेंदुलकर के नाम पर, वेस्ट स्टैंड का नाम विजय मर्चेंट के नाम पर और ईस्ट स्टैंड का नाम दिग्गज सुनील गावस्कर के नाम पर रखा गया है.

ये भी पढ़ें:  विराट कोहली नहीं, 39 साल के इस स्‍टार को RCB में पाकर लकी हैं रजत पाटीदार, सुनील गावस्‍कर का बड़ा दावा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share