भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के चलते बीसीसीआई ने जहां आईपीएल के जारी 2025 सीजन को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है. वहीं पाकिस्तान में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 2025 सीजन पर भी अब बड़ा संकट आ गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल के बाकी मैच यूएई में कराने का प्लान बनाया था. लेकिन अब अमीरात क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान को इसकी इजाजत देने से मना कर सकता है. जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने बड़ा संकट मंडराता नजर आ रहा है.
ADVERTISEMENT
पीएसएल का क्या होगा ?
दरअसल, आठ मई को पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स और पेश्वार जाल्मी के बीच मुकाबला रावपिंडी के मैदान में खेला जाना था. लेकिन वहां पर भारत की तरफ से ड्रोन हमला होने के बाद स्टेडियम को काफी नुकसान हुआ. जिससे पीसीबी ने इस मैच को रद्द कर दिया और पीएसएल के बाकी मैच यूएई में कराने का ऐलान कर किया था. लेकिन अब उनका ये प्लान संकट में नजर आ रहा है.
अमीरात क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच बीच बढ़ते तनाव से सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए ईसीबी अब पीएसएल को मंजूरी नहीं दे सकता है.
सूत्र ने आगे कहा,
यूएई में साउथ एशिया की काफी आबादी है,जो क्रिकेट ओ काफी एंजॉय करती है. ऐसी टेंशनभरी स्थिति में पीएसएल जैसे टूर्नामेंट की मेजबानी करना सुरक्षा के लिहाज से काफी जोखिम भरा हो सकता है. जिससे अनावश्यक तनाव भी पैदा हो सकता है.
पीएसएल पर भारी संकट
पाकिस्तान सुपर लीग की बात करें तो फाइनल सहित उसके सात मैच बाकी हैं. जिसमें तीन लीग स्टेज के मुकाबले और नॉकआउट स्टेज के चार मैच बचे हुए हैं. पीएसएल का आगाज 11 अप्रैल से हुआ और इसका फाइनल मुकाबला 18 मई को खेला जाना है. लेकिन अमीरात क्रिकेट बोर्ड के पीएसएल को कराने से मना करने का संकट मिला तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब बुरे संकट में फंस गया है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT