Parth Jidal on Prithvi Shaw: दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने पृथ्वी शॉ पर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि उन्हें कई मायनों में लोगों ने गलत समझा. लेकिन आईपीएल 2025 से बाहर होना उनके लिए सही है. साल 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाले पंत को उसी साल दिल्ली कैपिटल्स ने 1.2 करोड़ रुपए में खरीदा था. साल 2022 नीलामी से हले मुंबई के बैटर को दिल्ली ने 7.5 करोड़ में खरीदा. लेकिन पिछले कुछ सीजन इस खिलाड़ी के लिए बेहद खराब रहेय
ADVERTISEMENT
शॉ ने साल 2024 सीजन के 8 मैचों में कुल 198 रन ठोके. अंत में उन्हें दिल्ली ने रिलीज कर दिया. जेद्दा में हुई नीलामी में शॉ पर किसी फ्रेंचाइजी ने पैसे नहीं लुटाए और अंत में वो अनसोल्ड रहे. साल 2018 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब शॉ आईपीएल नहीं खेलेंगे.
आईपीएल से बाहर का झटका उसके लिए जरूरी है: पार्थ
स्पोर्ट्स टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में पार्थ जिंदल ने कहा कि पृथ्वी शॉ अच्छा लड़का है लेकिन उसे ये झटका लगना जरूरी था. शॉ को मेहनत करनी होगी और अनुशासन में रहना होगा. जिंदल ने कहा कि मुंबई का बैटर अपनी बेस्ट फॉर्म में आ सकतता है.
पार्थ जिंदल ने कहा कि
"पृथ्वी एक बेहतरीन लड़का है. उसे कई तरह से गलत समझा गया है. और मुझे लगता है कि हम सभी को बड़े होते हुए एक झटके की ज़रूरत होती है और हमें अपनी नींद से जगाने की जरूरत होती है. कई बार मुझे भी उस झटके की जरूरत थी. आप अपनी पूरी जिंदगी यही सुनते हुए बड़े होते हैं कि आप सबसे खास हैं, आप सबसे प्रतिभाशाली हैं, आप दुनिया में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के अलावा MRF बैट रखने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. इससे आपको पता चलता है कि हर कोई उसके बारे में क्या सोचता था."
पार्थ ने आगे कहा कि
"लोग आपको लारा कहते हैं, कोई आपको सचिन कहता है, कोई आपको अगला बड़ा खिलाड़ी कहता है. आप ऐसे माहौल में बड़े होते हैं, और मुंबई क्रिकेट से हर कोई आपके बारे में बड़ी-बड़ी बातें करता है. मुझे लगता है कि पृथ्वी को इसी झटके की जरूरत थी. अब तक, वह एक मोटे आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पर था, वह सभी फॉर्मेट में मुंबई के लिए खेल रहा था, और कम से कम दिल्ली के लिए शुरुआत करने वाला खिलाड़ी था. मुझे लगता है कि उसे कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. उसे क्रिकेट के खेल से प्यार करने की जरूरत है. उसे नेट्स पर वापस जाने, अपनी फिटनेस हासिल करने की जरूरत है. उसे वापस आकर यह समझने की जरूरत है कि वह कहां गलत हुआ और अनुशासित होने की जरूरत है."
पार्थ ने आगे कहा कि
"लोग आपको लारा कहते हैं, कोई आपको सचिन कहता है, कोई आपको अगला बड़ा खिलाड़ी कहता है. आप ऐसे माहौल में बड़े होते हैं, और मुंबई क्रिकेट से हर कोई आपके बारे में बड़ी-बड़ी बातें करता है. मुझे लगता है कि पृथ्वी को इसी झटके की जरूरत थी. अब तक, वह एक मोटे आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पर था, वह सभी फॉर्मेट में मुंबई के लिए खेल रहा था, और कम से कम दिल्ली के लिए शुरुआत करने वाला खिलाड़ी था. मुझे लगता है कि उसे कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. उसे क्रिकेट के खेल से प्यार करने की जरूरत है. उसे नेट्स पर वापस जाने, अपनी फिटनेस हासिल करने की जरूरत है. उसे वापस आकर यह समझने की जरूरत है कि वह कहां गलत हुआ और अनुशासित होने की जरूरत है."
बता दें कि, 79 आईपीएल मैचों में शॉ ने 23.95 की औसत और 147.47 की स्ट्राइक-रेट से 1892 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक भी लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: