IPL 2025 में अनसोल्‍ड रहे पृथ्‍वी शॉ की हो सकती है वापसी, पंजाब किंग्‍स के स्‍टार ने बताया रास्‍ता, कहा-अगर वह ...

पृथ्‍वी शॉ इस समय खराब दौर से जूझ रहे हैं. मुंबई रणजी टीम से उन्‍हें बाहर किया गया और यहां तक कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में भी उन्‍हें किसी फ्रेंचाइज ने खरीदा.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

पृथ्‍वी शॉ

Highlights:

पृथ्‍वी शॉ आईपीएल ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे थे.

मुंबई रणजी टीम से भी बाहर हो गए थे.

शशांक सिंह ने पृथ्‍वी शॉ को सलाह दी.

पृथ्‍वी शॉ इस समय खराब दौर से जूझ रहे हैं. मुंबई रणजी टीम से उन्‍हें बाहर किया गया और यहां तक कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में भी उन्‍हें किसी फ्रेंचाइज ने खरीदा. उनके करियर का ग्राफ नीचे की तरफ आने लगा है. ऐसे में पंजाब किंग्‍स के स्‍टार ने पृथ्‍वी शॉ को वापसी का रास्‍ता बताया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुशासहीनता के चलते और वह काम ना करने पर, जिसकी जरूरत है, उस वजह से शॉ के करियर का ग्राफ नीचे गिर गया है. अब पंजाब किंग्‍स के स्‍टार खिलाड़ी शशांक सिंह का मानना ​​है कि पृथ्वी शॉ अगर खुद में बदलाव कर लें तो अपने सुनहरे दिन वापस आ सकते हैं.

शॉ ने भारत को अंडर-19 कप 2018 में जीत दिलाने के बाद सुपरस्टारडम हासिल किया था. उन्हें टीम इंडिया का भविष्‍य का सुपरस्‍टार खिलाड़ी माना जा रहा था. शॉ ने भारत के लिए टेस्‍ट डेब्‍यू में शतक ठोका था. हालांकि अब तस्‍वीर बदल चुकी है. टीम इंडिया में उनकी वापसी मुश्किल नजर आने लगी है. उनका प्रदर्शन भी लगातार गिरता जा रहा है.


शुभंकर मिश्रा के साथ पॉडकास्‍ट में शशांक सिंह ने बताया कि शॉ किस तरह से वापसी कर सकते हैं.जब उनसे भारतीय क्रिकेट में अगले बड़ा नाम के बारे में पूछा गया  तो उन्‍होंने शॉ का नाम लिया. शशांक ने कहा- 

निश्चित रूप से यशस्वी, वह एक बड़े नाम हैं.शुभमन गिल एक और नाम है.वह बहुत टैलेंटेड खिलाड़ी है.पृथ्वी शॉ भी, अगर वह अपने बेसिक पर वापस आ जाए तो मुझे लगता है कि वह कुछ भी हासिल कर सकते हैं.मैं उन्‍हें पिछले 13 सालों से जानता हूं, मैं उसके साथ मुंबई में खेला करता था. 

शशांक ने यह भी कहा कि शॉ का चीजों को देखने का नजरिया अलग है और इसमें सुधार की तुरंत जरूरत है. उन्होंने शॉ को अपने काम के तरीके और अनुशासन पर काम करने की सलाह दी. शशांक ने कहा- 

मैं उन्हें तब से जानता हूं, जब मैंने उनके साथ मुंबई में क्लब क्रिकेट खेला है.अगर आप मुझसे पूछें कि उनमें क्या कमी है, तो मैं कहूंगा कि हर चीज के बारे में उनका नजरिया अलग है.अगर वह इनमें से कुछ चीजों जैसे वर्क एथिक्‍स, फिटनेस और अनुशासन को लेकर अपना नजरिया बदल लें. 

उन्होंने कहा- 

हो सकता है कि वह इनमें सुधार करने पर काम कर रहे हों, लेकिन यदि वह इनमें से कुछ पहलुओं में बदलाव कर सकें तो वह और भी बेहतर बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें

IPL 2025: आईपीएल से गायब हो गई ये पांच टीमें, एक ने जीता खिताब तो दूसरी ने खेला था फाइनल, जानिए कब और कैसे हो गई इनकी छुट्टी

IPL 2025 से पहले BCCI ने बदल दिया बड़ा नियम, अब आईपीएल टीमों की होगी मौज, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

IPL 2025: हैरी ब्रूक को आईपीएल से बैन करने को इंग्लिश खिलाड़ियों ने बताया सही, मोईन अली-आदिल रशीद बोले- ज्यादा पैसों के लिए...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share