श्रेयस अय्यर ने युजवेंद्र चहल से पर्सनली क्‍या बात की, जिससे पंजाब किंग्‍स के स्पिनर का खौल गया खून, फिर मैदान पर मचाने लगे तबाही

Shreyas Iyer personally chat with yuzvendra chahal: श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली पंजाब किंग्‍स छह मैचों में 5 जीत और एक हार के साथ आईपीएल 2025 पॉइंट टेबल में टॉप पर है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर

Highlights:

युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्‍स ने 18 करोड़ में खरीदा था.

चहल शुरुआती पांच मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे.

पिछले दो मैचों में चहल ने छह विकेट लिए.

Shreyas Iyer personally chat with yuzvendra chahal: श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली पंजाब किंग्‍स छह मैचों में 5 जीत और एक हार के साथ आईपीएल 2025 पॉइंट टेबल में टॉप पर  है. पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु को 5 विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी पांचवीं जीत हासिल की. आरसीबी पर शानदार जीत के बाद अय्यर ने खुलासा किया कि उनकी युजवेंद्र चहल से पर्सनली बातचीत हुई थी. चहल ने इस मुकाबले में 11 रन पर दो विकेट लिए. उससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ  उन्‍होंने 28 रन पर चार विकेट लिए थे. पिछले दो मैचों में भारतीय स्‍टार स्पिनर ने तबाही मचा दी, मगर इससे पहले शुरुआती पांच मैचों में वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे.

ये भी पढ़ें-  GT vs DC Predicted Playing XI: जेक फ्रेजर-मैकगर्क दिल्‍ली कैपिटल्‍स से बाहर, गुजरात की प्‍लेइंग इलेवन के लिए वाशिंगटन सुंदर का इस खिलाड़ी से मुकाबला!

चहल की कीमत पर भी सवाल खड़े होने  लगे थे. पंजाब ने ऑक्‍शन में उन्‍हें 18 करोड़ की मोटी कीमत में खरीदा था. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बने थे, मगर शुरुआती पांच मैचों में वह महज दो ही विकेट ले पाए थे, जिस वजह से उनकी काफी आलोचना होने लगी थी. पांच मैचों में फ्लॉप रहने के बाद जब वह कोलकाता के खिलाफ उतरे तो अपने पुराने अंदाज में नजर आए. विकेट की भूख नजर आई और उनके बाद तो उनका अंदाज ही बदल गया. 

अय्यर की चहल से बातचीत

अब आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद अय्यर ने बताया कि उनकी चहल से क्‍या बात हुई थी, जिससे चहल का शानदार प्रदर्शन करने के लिए खून खौल गया  और उनके बाद उन्‍होंने तबाही मचा दी. अय्यर ने कहा-

मैंने पर्सनली उनसे बात की और उनसे कहा कि आप मैच विनर हैं और आपको हमारे के लिए अधिक से अधिक विकेट लेने की जरूरत है और आपको सेफ जोन में रहने की जरूरत नहीं है. उनमें वापसी करने की क्षमता है और वह आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. 


चहल ने आरसीबी के खिलाफ दो सबसे बड़े विकेट लिए. बारिश बाधित 14-14 ओवर के इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट 95 रन बनाए. चहल ने कप्तान रजत पाटीदार को 23 रन और फिर जितेश शर्मा को दो रन पर आउट कर दिया था. पंजाब ने 96 रन के टार्गेट को 12.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. 

ये भी पढ़ें- GT vs DC Today Match Prediction: गुजरात और दिल्‍ली के बीच नंबर एक के लिए जंग, जानें कौन जीतेगा आज का IPL मैच?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share