CSK के खिलाफ मुकाबले में RCB की टीम में फिल साल्ट की वापसी होगी या नहीं? देवदत्त पडिक्कल ने दी बड़ी अपडेट

आईपीएल 2025 सीजन का 52वां मुकाबला आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है और इस मुकाबले से पहले फिल साल्ट के खेलने पर बड़ी अपडेट आई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Virat Kohli and Phil Salt

विराट कोहली और फिल साल्ट

Highlights:

फिल साल्ट पर बड़ी अपडेट

पिछले मैच से बाहर रहे थे फिल साल्ट

आईपीएल 2025 सीजन का 52वां मुकाबला आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. आरसीबी की टीम के लिए पिछले मुकाबले में उनके धाकड़ ओपनर फिल साल्ट बुखार होने के चलते  नहीं खेल सके थे. जिसके बाद चेन्नई के सामने तीन मई को होने वाले मैच से पहले देवदत्त पडिक्कल ने उनको लेकर बड़ी अपडेट दी है. 


देवदत्त पडिक्कल ने दी बड़ी अपडेट 


फिल साल्ट इस आईपीएल सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन बुखार होने के चलते वह आरसीबी के लिए दिल्ली के खिलाफ पिछले मुकाबले में नहीं खेल सके थे. अब चेन्नई के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले साल्ट को लेकर देवदत्त पडिक्कल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

वो अभी मेडिकल टीम के साथ संपर्क में है और जल्द ही वापसी भी करेंगे. 


वहीं देवदत्त पडिक्कल ने अपनी तूफानी बैटिंग को लेकर कहा, 

पिछले कुछ सालों से मैं आईपीएल से पहले बहुत अधिक तैयारी नहीं कर पा रहा था. लेकिन इस साल आईपीएल सीजन की शुरुआत से पहले मैंने बहुत अधिक मेहनत की और टाइम भी पूरा मिला. जिससे मुझे बल्लेबाजी में काम करने का वास्तव में फायदा मिला है. 

प्लेऑफ में जाने से सिर्फ एक कदम पीछे आरसीबी 


आरसीबी के लिए फिल साल्ट अभी तक इस सीजन में नौ मैचों में 239 रन बना चुके हैं. लेकिन दिल्ली के सामने पिछले मैच में वह नहीं खेल सके थे तो अब वह चेन्नई के सामने होने वाले अहम मुकाबले में वापसी कर सकते हैं. चेन्नई के सामने विराट कोहली वाली आरसीबी अगर मैच में जीत दर्ज करती है तो वह आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सबसे पहले 16 अंक अर्जित कर लेगी. वहीं चेन्नई का बुरा हाल है और वह दस में सिर्फ दो मैच जीत सकी है जबकि आठ में हार मिली. इस लिहाज से चेन्नई के लिए आईपीएल 2025 सीजन लगभग समाप्त हो चुका है.

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स सहित ये तीन टीमें बाहर, जानिए कौन-कौन है शामिल ?

बड़ी खबर: भारत सीरीज से पहले इंग्लैंड टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान, दो अनजाने खिलाड़ियों को किया शामिल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share