रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस का आखिरकार इंतजार खत्म हो चुका है. विराट कोहली आईपीएल 2025 में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आरसीबी ने कोहली की पहली झलक डाल दी है. 15 मार्च को आरसीबी ने एक पोस्ट शेयर किया जो अब जमकर वायरल हो रहा है. आईपीएल 2025 में कोहली बेंगुलरु के लिए 18वां सीजन खेल रहे हैं. ऐसे में फैंस उन्हें मैदान पर देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं. कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत ने खिताब अपने नाम कर लिया.
ADVERTISEMENT
आरसीबी की पोस्ट वायरल
ऐसे में अब भारतीय खिलाड़ी का फोकस आईपीएल पर शिफ्ट हो चुका है. इस सीजन में देखना होगा कि टीम का पहला टाइटल जीतने का इंतजार खत्म होता है या नहीं.
आरसीबी ने पोस्ट में विराट कोहली की फोटो डाली लेकिन ये फोटो उनकी पीठ की तरफ से ली गई थी जिसमें उनका चेहरा धुंधला नजर आ रहा है. विराट ने इस फोटो में ब्लैक टीशर्ट और चश्मा लगाया है. ऐसे में आरसीबी ने कैप्शन में लिखा कि, अंधेरे में इस खिलाड़ी का ऑरा चमकता है. वहीं दूसरी फोटो में उनकी टैटू और हाथ की फोटो डाली है जिसमें कैप्शन में लिखा है कि इंक्ड और आयकॉनिक, कौन?
बता दें कि आरसीबी ने साल 2025 सीजन के लिए रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है. बेंगलुरु की टीम ने साल 2024 सीजन में ठीक ठाक प्रदर्शन किया था लेकिन टीम एलिमिनेटर से बाहर हो गई. कोहली के पास आईपीएल 2025 सीजन में डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है. कोहली के नाम 97 टी20 अर्धशतक हैं. ऐसे में वो डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और आईपीएल में 100 अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं.
विराट कोहली साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम किया था. कोहली ने 15 मैच खेले थे और 61.75 की औसत के साथ कुल 741 रन ठोके थे. ऐसे में कोहली एक बार फिर आईपीएल में अपने बल्ले से धमाका करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें:
हार्दिक पंड्या अपनी 'सबसे बड़ी फैन' को देंगे गिफ्ट , स्पेशल चीज भेजने का किया वादा, देखें Video