PBKS vs MI: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में अपने आखिरी लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया. इस नतीजे के साथ ही श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने टॉप-2 टीमों में फिनिश तय किया और वह क्वालिफायर एक में खेलते हुए दिखेगी. लेकिन टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने प्लेऑफ मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों को सावधान किया. उन्होंने कहा कि अभी कुछ हासिल नहीं किया है. बड़े मुकाबले तो अभी आने हैं. पंजाब 11 साल बाद आईपीएल प्लेऑफ में पहुंची है. आखिरी बार 2014 में यह टीम टॉप-4 में थी और तब फाइनल भी खेला था.
ADVERTISEMENT
जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने इस एक शख्स की जमकर की तारीफ, कहा- बेहद आसान होता है एक दूसरे को छुरा घोंपना
रिकी पोंटिंग की कोचिंग में पंजाब किंग्स दूसरी टीम है जिसने आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाई है. इससे पहले 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने ऐसा किया था और फाइनल तक का सफर तय किया था. पोंटिंग ने मुंबई पर जीत के बाद कहा कि वह बहुत खुश हैं. इस तरह की कामयाबी हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत लगती है. ऑक्शन की शुरुआत से ही वह नई फ्रेंचाइज के साथ आना चाहते थे और पहले सीजन से ही अंतर दिखाना चाहते थे. अभी तक उनकी टीम ने कुछ हासिल नहीं किया है. बड़े मुकाबले तो अभी आना बाकी है.
IND vs ENG: भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल, 4 टीम इंडिया, 67 दिन और 24 मैच, टेस्ट से लेकर टी20 तक खूब जमेगा रंग
पोंटिंग ने श्रेयस को सराहा
पोंटिंग और अय्यर की जोड़ी 2020 में उस समय भी साथ थी जब दिल्ली ने आईपीएल फाइनल खेला था. अब फिर से ऐसा हो सकता है. श्रेयस के साथ काम करने के बारे में पोंटिंग ने बताया, 'मैं श्रेयस के साथ काम करना चाहता था. इसी वजह से मैंने ऑक्शन में इतनी बड़ी रकम खर्च की. वह जबरदस्त खिलाड़ी है. मैं काफी समय से उसे जानता हूं. जब आप एक टीम का कल्चर बनाना चाहते हैं तो इसी तरह की चीजें चाहिए होती हैं. अगर आप खिलाड़ियों से निजी रूप से बात करेंगे तो वह श्रेयस की तारीफ करेंगे.'
पोंटिंग ने पंजाब किंग्स के आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, अर्शदीप, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन की तारीफ की. उन्होंने बताया कि मुंबई पर जीत के बाद जश्न मनाया जाएगा. पोंटिंग ने कहा, 'हम आज रात जश्न मनाएंगे. पिछले मैच को छोड़कर हमने हर मैच के बाद ऐसा किया है.'
ADVERTISEMENT