RR vs GT Match Updates: राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज रियान पराग का गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में अंपायर से पंगा हो गया. आउट दिए जाने पर उन्होंने अपना आपा खो दिया और अंपायर पर भड़क गए. इस मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को 218 रन का टार्गेट दिया था. जिसके जवाब में संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई. इस मुकाबले में पराग ने 14 गेंदों में 26 रन बनाए. वह कुलवंत खेजरोलिया की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम को हार के बाद मिली सजा, कप्तान संजू सैमसन पर तो ज्यादा गाज गिरी
हालांकि मैदान से बाहर जाने से पहले उनका अंपायर से काफी पंगा हुआ. उन्होंने बीच मैदान पर अंपायर के फैसले का विरोध किया. दरअसल बात 7वें ओवर की है. राजस्थान की टीम ने अपने दो विकेट जल्दी गंवा दिए थे. सैमसन और पराग पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे. खेजरोलिया के ओवर की चौथी गेंद को पराग ने थर्ड मैन की तरफ खेलने की कोशिश की. उनके बल्ले का किनारा लगा और बॉल सीधे विकेटकीपर जॉस बटलर के दस्तानों में चली गई. मैदानी अंपायर ने पराग को आउट दिया, मगर राजस्थान के स्टार बल्लेबाज ने रिव्यू लिया. रिप्ले में काफी बड़ा स्पाइक दिखा, जिस वजह से पराग के कारण राजस्थान को रिव्यू भी गंवाना पड़ा. रिव्यू के बाद थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट ही दिया.
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम को हार के बाद मिली सजा, कप्तान संजू सैमसन पर तो ज्यादा गाज गिरी
अंपायर से भिड़े पराग
हालांकि भारतीय ऑलराउंडर पराग इस फैसले से खुश नहीं थे और अंपायर पर अपना आपा खो बैठे. पराग का दावा है कि अल्ट्रा एज के स्पाइक बल्ले का किनारा लगने से नहीं बल्कि गेंद जमीन पर गिरने से होने वाली आवाज की वजह से आया. मुकाबले की बात करें तो सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिग चुनी. गुजरात ने 20 ओवर में साई सुदर्शन की 82 रन की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर ही सिमट गई और 58 रन से मुकाबला गंवा दिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table Update : गुजरात ने दिल्ली से छीना नंबर वन का ताज, राजस्थान की हार से पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव
ADVERTISEMENT