Royal Challengers Bengaluru IPL Auction 2025 : हेजलवुड और लिविंगस्टोन पर RCB ने खर्च किए करोड़ों रुपए, यहां जाने फाइनल टीम

RCB Squad IPL Mega Auction 2025: 83 करोड़ और सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी पूरी टीम बना ली है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

आईपीएल मेगा नीलामी 2025 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी

Highlights:

Royal Challengers Bengaluru IPL Auction 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नीलामी में अपनी टीम बना ली है

RCB squad: टीम ने कई स्टार खिलाड़ियों को खरीदा है

IPL Mega Auction 2025: नीलामी में टीम 83 करोड़ रुपए के साथ उतरी थी

Royal Challengers Bengaluru Full Playes List IPL Auction 2025: आईपीएल मेगा नीलामी की वापसी साल 2022 के बाद अब जाकर हो रही है और ऐसे में नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने बेहतरीन खरीद- फरोख्त कर अपनी धांसू टीम तैयार कर ली है. सऊदी अरब के जेद्दा में हुई नीलामी में 17 सालों से एक भी खिताब न जीत पाने वाली बेंगलुरु की टीम ने अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पूरा जोर लगा दिया. टीम नीलामी में 83 करोड़ रुपए बची हुई रकम के साथ उतरी थी जो पंजाब के बाद दूसरी सबसे ज्यादा शेष बची हुई कीमत वाली टीम थी. ऐसे में टीम ने सबसे पहला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन को लिया जिन्हें 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया. इसके अलावा जोश हेजलवुड 12.50 करोड़ में टीम के लिए दिन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

 

RCB ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन

विराट कोहली- 21 करोड़
रजत पाटीदार-11 करोड़
यश दयाल- 4 करोड़

IPL Auction 2025 में Royal Challengers Bengaluru ने इन खिलाड़ियों को खरीदा: 

लियाम लिविंगस्टोन- 8.75 करोड़ रुपए

फिल सॉल्ट- 11.50 करोड़

जितेश शर्मा- 11 करोड़

जोश हेजलवुड- 12.50 करोड़

रसिख डार- 6 करोड़

सुयश शर्मा- 2.60 करोड़

क्रुणाल पंड्या- 5.75 करोड़

भुवनेश्वर कुमार- 10.75 करोड़

स्वपनिल सिंह- 50 लाख

टिम डेविड- 3 करोड़

रोमारिया शेफर्ड- 1.50 करोड़

नुवान तुषारा- 1.60 करोड़

मनोज भंडगे- 30 लाख

जैकब बेथेल- 2.60 करोड़

देवदत्त पडिक्कल- 2 करोड़

स्वास्तिक चिकारा- 30 लाख

लुंगी एनगिडी- 1 करोड़

अभिनंदन सिंह- 30 लाख

मोहित राठी- 30 लाख

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल में अब तक का प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग वाली टीम है लेकिन 17 साल हो चुके हैं और टीम अब तक एक भी खिताब पर कब्जा जमा नहीं पाई है. टीम तीन बार रनरअप रही है जिसमें साल 2009, 2011 और 2016 सीजन है. जबकि टीम ने 9 सीजन में प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई किया है. साल 2011 में टीम रनरअप रही थी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम आईपीएल के दो सबसे बड़े रिकॉर्ड है. टीम के नाम केकेआर के साथ सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है जो 49 है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है जो 287 है. 

ये भी पढ़ें: 

Lucknow Super Giants IPL Auction 2025 Live : लखनऊ ने केएल राहुल को बाहर करने के बाद इन खिलाड़ियों पर बरसाया पैसा, यहां देखें LSG का पूरा Squad

Kolkata Knight Riders IPL Auction 2025 Live Updates : कोलकाता ने अपनी टीम में कई धुरंधर खिलाड़ियों को खरीदा, यहां देखें KKR का पूरा Squad

Sunrisers Hyderabad IPL Auction 2025 LIVE : सनराइजर्स हैदरबाद ने अपनी टीम में किन-इन खिलाड़ियों को किया शामिल, यहां देखें SRH का पूरा Squad

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share