संजू सैमसन उंगली की सर्जरी के बाद फिट होकर आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स से जुड़ गए हैं. एक बार फिर वह राजस्थान की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. पिछले सीजन प्लेऑफ तक पहुंचने वाली राजस्थान रॉयल्स की नजर इस सीजन खिताबी सूखे को ख्त्म करने पर है. सैमसन ने जब से राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली है, टीम ने काफी प्रभावित किया है. उनकी कप्तानी की काफी तारीफ भी हुई. अब आईपीएल 2025 से पहले सैमसन को लेकर एक बड़ा बयान आया है. राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी को उम्मीद है कि सैमसन को एक दिन टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिलेगा.
ADVERTISEMENT
राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर को उम्मीद है कि वह एक दिन सैमसन को टीम इंडिया के कप्तान के रूप में देखेंगे. उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा-
मैं कप्तान के तौर पर संजू सैमसन को काफी ऊंचा दर्जा देता हूं. मुझे उम्मीद है कि उन्हें किसी टीम इंडिया का कप्तान बनने का मौका मिलेगा, क्योंकि वह शांत रहकर और अपनी टीम और टीमेमेट्स का ध्यान सुनिश्चित करकेअच्छा काम कर रहे हैं.
साल 2022 में संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स 2008 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची थी. तब से इस लीग के इतिहास की पहली चैंपियन टूर्नामेंट लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक रही है. टीम दो बार प्लेऑफ में पहुंची और दूसरी बार तो वह मामूली अंतर से चूक गई. हेटमायर का कहना है कि वह राहुल द्रविड़ के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं. उन्होंने काफी अच्छी चीजें सुनी है.
11 करोड़ में रिटेन
हेटमायर उस वक्त काफी चर्चा में आए थे, जबकि वेस्टइंडीज के फिनिशर को राजस्थान ने उन्हें 11 करोड़ में रिटेन किया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस बात पर चर्चा शुरू हो गई कि क्या वह इस कीमत के सही हकदार थे. ऐसे में कीमत और उसे लेकर छिड़ी बहस से क्या उन पर दवाब होगा, इस पर हेटमायर का कहना है कि पहले साल तो ऐसा हुआ था, क्योंकि उन्हें बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले और इसी तरह की बातें भी हुई, मगर अब ये कम हो गया है.
ये भी पढ़ें