शुभमन गिल ने मुंबई को हराने का 6 दिन पहले ही बना लिया था मास्टर प्लान, जीत के बाद कहा - हमने जानबूझकर ऐसी पिच...

आईपीएल 2025 सीजन के पहले मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात ने अपने घर में मुंबई इंडियंस को हराया और शुभमन गिल ने बताया जीत का तगड़ा प्लान.

Profile

SportsTak

Gujarat Titans' captain Shubman Gill

शुभमन गिल

Highlights:

गुजरात ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराया

शुभमन गिल ने बताया जीत का प्लान

आईपीएल 2025 सीजन के पहले मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात को अपने घर में पंजाब किंग्स के सामने हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद मुंबई इंडियंस के सामने गुजरात ने वापसी की और अंत में 36 रन से मैच के अपने नाम कर लिया. अब मुंबई को उसके घर में हराने के बाद शुभमन गिल ने बड़ा खुलासा किया और बताया कि कैसे छह दिन पहले ही जीत का प्लान बना लिया था. 


शुभमन गिल का बड़ा खुलासा 

दरअसल, गुजरात की टीम ने पहला मुकाबला पंजाब के सामने 25 मार्च को खेला था. इस मैच के पहले ही गुजरात के मैनेजमेंट ने मुंबई के लिए काली मिट्टी की पिच तैयार रखने का प्लान बना लिया था. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने जीत के बाद कहा, 

हमने पहले मैच के लिए मैदान में उतरने से पहली ही फैसला कर लिया था कि दूसरा मैच इस काली मिट्टी की पिच पर खेलना है. इस  मिटटी की पिच पर बाद में खेलना काफी कठिन हो जाता है. यही कारण था कि हमने पावरप्ले का पूरा इस्तेमाल किया. हम प्लान बनाते हैं लेकिन कभी-कभी ये आपके पक्ष में जाता है कभी नहीं. 

शुभमन गिल ने आगे कहा, 

मैं नहीं जानता और शायद पहली बार है जब उसने (राशिद खान) चार ओवर पूरे नहीं फेंके. मैंने वास्तव में उसे अंत तक रखा लेकिन मुझे लगा कि तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. प्रसिद्ध अच्छी गेंदबाजी कर रहा था इसलिए मैं सिर्फ तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल करना चाहता था.

गुजरात ने 36 रन से जीता मुकाबला 


वहीं मैच की बात करें तो शुभमन गिल (38), जोस बटलर (39) और साई सुदर्शन के 41 गेंद में चार चौके और दो छक्के से बनाए गए 63 रन की मदद से गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन बनाए. मुंबई के लिए चार ओवर में 29 रन देकर सबसे अधिक दो विकेट हार्दिक पंड्या ने झटके. इसके जवाब में  मुंबई की टीम 20 ओवरों में छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी और उसे 36 रन से हार का सामान करना पड़ा. गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने घातक गेंदबाजी से चार ओवर के स्पेल में 18 रन देकर दो विकेट झटके और 14 डॉट गेंद फेंकी. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share