आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली की फॉर्म के चलते आरसीबी भी लगातार जीत दर्ज कर रही है. आरसीबी ने दस में सात मुकाबले जीतकर 14 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप स्थान पर कब्जा जमा लिया है. दिल्ली कैपिटल्स के सामने 47 गेंद में 51 रन की पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने उन बल्लेबाजों को जमकर सुनाया, जो टी20 क्रिकेट में सिर्फ चौके और छक्कों की बात करते हैं.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली ने क्या कहा ?
आरसीबी के 163 रनों के चेज में एक समय 26 रन पर तीन विकेट गिर गए थे. इसके बाद विराट कोहली ने एक छोर संभाला और क्रूणाल पंड्या के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी निभाई. जिससे कोहली ने 47 गेंद में चार चौके से 51 रन बनाए और टीम के जीतने के बाद कहा,
मैं स्कोरबोर्ड का टोटल देखता हूं और कंडीशन के हिसाब से गेंदबाजों को टारगेट करता हूं कि कौन सा गेंदबाज आने वाला है और किसके कितने ओवर बाकी रह गए हैं. मैं हमेशा ट्राई करता हूं कि सिंगल्स और डबल्स आते रहे. जिससे स्कोरबोर्ड रुके नहीं और बीच-बीच में जब खराब गेंद आती है तो बाउंड्री लगाता हूं. मेरा हमेशा से फोकस स्ट्राइक रोटेशन और साझेदारी बनाने पर होता है.
विराट कोहली ने आगे कहा,
लोग अब भूल गए हैं कि गेम को कैसे डीप लेकर जाना है और साझेदारी भी निभाना है. इस साल जैसा कि देखने को मिल रहा है, लोग आते हैं और पहली गेंद से बल्ला घुमाने का प्रयास कर रहे हैं. आप पहली गेंद पर आते ही ऐसा नहीं कर सकते हैं. प्रोफेशनिलज्म नाम की एक चीज होती है और आपको उस स्थिति में आना होगा, जब आप गेंदबाज पर हावी हो सके. इस तरह की धीमी पिच पर अगर आप स्ट्राइक रोटेट करना नहीं जानते तो बल्लेबाजी आसान नहीं है. हालांकि ये मेरा तरीका है.
प्लेऑफ से एक जीत दूर आरसीबी
मैच की बात करें तो आरसीबी के एक समय 26 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद क्रुणाल पांड्या ने विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी निभाई. तभी कोहली 47 गेंद में चार चौके से 51 रन बनाकर चलते बने लेकिन क्रुणाल पांड्या टीम को सातवीं जीत दिलाकर ही मैदान से लौटे. अब आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो बाकी चार में एक मैच और जीतना होगा, जिससे 16 अंक के साथ उनका प्लेऑफ में जाना लगभग तय हो जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT