‘RCB के किसी बल्‍लेबाज ने बुद्धि का इस्‍तेमाल नहीं किया’, पंजाब किंग्‍स के हाथों हार के बाद पाटीदार पर बड़ा आरोप

IPL 2025: विराट कोहली से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पंजाब किंग्‍स के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

रजत पाटीदार

Highlights:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पंजाब किंग्‍स ने हराया.

बेंगलुरु को आईपीएल 2025 में तीसरी हार मिली.

पंजाब के खिलाफ फ्लॉप रहे बेंगलुरु के बल्‍लेबाज.

विराट कोहली से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पंजाब किंग्‍स के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल 2025 में बेंगलुरु की यह तीसरी हार है. इस हार के बाद बेंगलुरु के कप्‍तान रजत पाटीदार पर बड़ा आरोप लगा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने उन पर समस्‍या का समाधान ना खोजने का आरोप लगाया है. 

बीते दिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश बाधित मुकाबले में पंजाब ने बेंगलुरु को धूल चटाई. दोनों के बीच 14-14 ओवर का मैच खेल गया. पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु ने टिम डेविड की फिफ्टी की बदौलत 9 विकेट पर 95 रन बनाए. पंजाब ने 11 गेंद पहले पांच विकेट रहते हुए 96 रन का टार्गेट हासिल कर लिया था. सहवाग ने मैच के बाद बेंगलुरु के बल्‍लेबजों की जमकर खिंचाई की. 

ये भी पढ़ें-  RR vs LSG Predicted Playing XI: राजस्‍थान रॉयल्‍स के वैभव सूर्यवंशी का डेब्‍यू तो लखनऊ सुपर जायंट्स में होगी 156.7kph की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी की वापसी!

आरसीबी के बल्‍लेबाजों ने खुद फेंका अपना विकेट

आरसीबी के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिए, लेकिन टार्गेट ज्‍यादा ना हो पाने के कारण उनका प्रभाव कम हो गया. सहवाग का कहना है कि आरसीबी के किसी भी बल्लेबाज ने टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने में समझदारी नहीं दिखाई.वे लापरवाह शॉट खेलकर आउट हुए.सहवाग ने क्रिकबज पर कहा-

आरसीबी ने खराब बल्लेबाजी की. सभी ने आउट होने के लिए लापरवाह शॉट खेले. एक भी बल्लेबाज अच्छी गेंद पर आउट नहीं हुआ.कम से कम एक बल्लेबाज को समझदारी दिखानी चाहिए थी.अगर उनके पास विकेट होते तो वे 14 ओवर में 110 या 120 रन तक पहुंच सकते थे, जिससे उन्हें लड़ने का मौका मिलता. 

अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को 4 रन पर आउट कर दिया.आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार विराट कोहली का साथ देने के लिए क्रीज पर आए. दूसरे ओवर में रजत पाटीदार ने 1000 आईपीएल रन पूरे किए और ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बने. अर्शदीप ने शुरुआती विकेट लिए ,योंकि उन्होंने तीसरे ओवर में विराट कोहली को 1(3) रन पर आउट कर दिया और फिर पाटीदार को लियाम लिविंगस्टन का साथ मिला.

ये भी पढ़ें-  RR vs LSG Today Match Prediction: अपने घर में लखनऊ सुपर जायंट्स से टकराएगी राजस्‍थान रॉयल्‍स, कौन जीतेगा आज का IPL मैच?

पाटीदार से नाखुश सहवाग


जेवियर बार्टलेट ने चौथे ओवर में लिविंगस्टन को 4 रन पर आउट कर दिया.अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 7वें ओवर में जितेश शर्मा को दो रन पर आउट कर दिया.आरसीबी नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही.आरसीबी के प्रभावशाली खिलाड़ी मनोज भांडगे बल्ले से कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए.  इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे हरप्रीत बरार ने अपने पहले ओवर में ही लगातार दो विकेट चटकाए.उन्होंने भुवनेश्वर को 8 रन पर और यश दयाल को 12वें ओवर में आउट किया.

सहवाग आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार से खुश नहीं हैं. उन्‍होंने पाटीदार को बल्लेबाजी की समस्या का समाधान ना निकाल पाने के लिए जिम्मेदार ठहराया. सहवाग ने कहा कि लगातार दो मैचों में विपक्षी टीम को 100 रन से कम पर रोकने के लिए पंजाब के गेंदबाजों को क्रेडिट दिया जाना चाहिए, मगर आरसीबी के खिलाफ तो उनके बल्लेबाजों ने खुद ही अपने विकेट फेंके हैं.उन्होंने कहा-

विकेट लेने और विकेट हासिल करने में अंतर होता है.

सहवाग आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार की  बल्लेबाजों की विफलता को छिपाने की कोशिश से भी खुश नहीं थे. सहवाग ने कहा- 

पाटीदार को सोचना होगा और समाधान निकालना होगा.वे घरेलू मैदान पर जीत नहीं पा रहे हैं.उनके गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनके बल्लेबाज लगातार क्यों लड़खड़ा रहे हैं? अगर आपके बल्लेबाज घरेलू मैदान पर लगातार विफल होते हैं तो यह ठीक नहीं है.इसे कौन सुधारेगा?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share