युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा को ताला लगाया, लेट नाइट पार्टी और डेटिंग पर जाना छुड़ाया, IPL 2025 के बीच जोरदार खुलासे

आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने इस दौरान करियर का पहला शतक इस सीजन में लगाया. पिछले कुछ सीजन से वे दुनिया के सबसे तगड़े बल्लेबाजों में से एक बनकर उभरे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

युवराज सिंह और अभिषेक शर्मा.

Highlights:

अभिषेक शर्मा ने तूफानी खेल के जरिए सबका ध्यान खींचा है.

अभिषेक शर्मा भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में ओपन करते हैं.

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 में शतक लगाया है.

आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने इस दौरान करियर का पहला शतक इस सीजन में लगाया. पिछले कुछ सीजन से वे दुनिया के सबसे तगड़े बल्लेबाजों में से एक बनकर उभरे हैं. अभिषेक शर्मा के खेल में निखार और सुधार का क्रेडिट युवराज सिंह को जाता है. उनकी कोचिंग और देखरेख में यह युवा अपने खेल को नई ऊंचाइयों पर ले गया. योगराज सिंह का दावा है कि अभिषेक शर्मा को अनुशासित करने के लिए युवराज ने काफी सख्ती बरती थी. आज जो कुछ है वह उसी का नतीजा है.

ये भी पढ़ें: एमएस धोनी ने IPL 2025 के बीच खुद से जुड़ी सबसे बड़ी अफवाह पर दिया जवाब, बोले- यह तो बहुत ज्यादा हो गया

योगराज सिंह ने क्रिकनेक्स्ट से बातचीत में अभिषेक शर्मा को युवराज से कोचिंग के बारे में जानकारी दी. उन्होंने युवी ने अभिषेक को देर रात को पार्टियों में बाहर जाने, गर्लफ्रेंड से मिलने से रोक दिया था. वह अपने पिता की बात नहीं मानते थे तो युवराज ने पूरी जिम्मेदारी उठाई. योगराज ने कहा, 'लेट नाइट पार्टीज... गर्लफ्रेंड. यही सब होता है. तो फिर क्या हुआ. युवी ने कहा ताला लगाओ इसको. जब युवी को हैंडओवर हुआ क्योंकि फादर से हैंडल नहीं हो रहा था तो बोला कि इसके ताला लगाया गया. जूती भी निकाली गई. उसने फोन किया, कहां है? किधर है, मैंने युवी को यह बोलते हुए देखा. उससे (अभिषेक) से जवाब नहीं निकला. युवी ने कहा कि नौ बज गए हैं, सोने जाओ. समझ गए, मैं आ रहा हूं. उसने फोन फादर को पकड़ाया. उन्होंने कहा कि सोने गया. युवी ने उनसे कहा कि इसे सुबह पांच बजे उठा देना.'

योगराज बोले- बिखर सकता था अभिषेक

 

योगराज ने कहा कि युवराज ने इसी तरह से शुभमन गिल को भी संभाला. उन्होंने बताया कि अगर युवराज ने नहीं संभाला होता तो अभिषेक शर्मा जैसी प्रतिभा खो जाती. बकौल योगराज, 'जब हीरा किसी दूसरे हीरे के पास जाता है तो क्या होता है? वह कोहिनूर बन जाता है. और अभिषेक शर्मा के साथ यही हुआ. अगर यह हीरा गलत हाथों में चला जाता तो टूट जाता, बिखर जाता. भारत में कई खिलाड़ी ऐसे ही टूटे और बिखरे हैं.'

ये भी पढ़ें

IPL 2025: राजस्‍थान रॉयल्‍स पर मैच फिक्सिंग का आरोप, LSG के खिलाफ दो रन से मिली हार पर उठे सवाल, RCA एडहॉक कमिटी कन्‍वीनर ने दिया सनसनीखेज बयान

LSG vs DC Today Match Prediction: लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बराबर अंक, जानें आज का IPL मैच जीतकर कौन बढ़ सकता है आगे?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share