Irani Cup: जयदेव उनादकट की टीम 79 रन पर सिमटी, 3 दिन में ही मिली शिकस्त, शेष भारत 30वीं बार बना विजेता

शेष भारत ने 30वीं बार ईरानी कप अपने नाम किया. हनुमा विहारी की कप्तानी में इस बार सौराष्ट्र को हराकर उसने खिताब जीता. जानिए मैच में क्या कुछ हुआ.

Profile

SportsTak

शेष भारत ने जीता ईरानी कप

शेष भारत ने जीता ईरानी कप

Highlights:

शेष भारत ने ईरानी कप जीत लिया.सौराष्ट्र को 175 रन से हार का सामना करना पड़ा.

शेष भारत ने ईरानी कप जीत लिया है. उसने सौराष्ट्र को 175 रन के बड़े अंतर से हराकर यह कामयाबी हासिल की. बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार की घातक गेंदबाजी के आगे जयदेव उनादकट की कप्तानी वाली सौराष्ट्र की टीम 79 रन पर सिमट गई. इससे हनुमा विहारी की कप्तानी वाली शेष भारत की टीम तीसरे ही दिन विजेता बन गई. शेष भारत पहली पारी में 94 रन की बढ़त लेने के बाद स्पिनरों के लिए अनुकूल पिच पर अपनी दूसरी पारी में 160 रन पर सिमट गया. इससे सौराष्ट्र को जीत के लिए 255 रन का लक्ष्य मिला. मगर चेतेश्वर पुजारा और शेल्डन जैकसन जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की मौजूदगी वाली सौराष्ट्र की टीम हालांकि 34.3 ओवर में 79 रन पर सिमट गई जो ईरानी कप में न्यूनतम स्कोर है.

 

इससे पहले यह रिकॉर्ड शेष भारत के नाम था. 1964 में वह बॉम्बे (मुंबई) के सामने 83 रन पर सिमट गई. सौराष्ट्र इससे पहले पिछले ईरानी कप में भी 100 से कम के स्कोर पर आउट हो गया. तब यह टीम 98 रन पर निपटी थी. मैच के परिणाम में पहली पारी के प्रदर्शन ने अहम भूमिका निभाई. शेष भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 308 रन बनाए थे जिसके जवाब में रणजी चैंपियन सौराष्ट्र की टीम 214 रन पर आउट हो गई. ईरानी कप मुकाबला रणजी ट्रॉफी विजेता और देश के चुने हुए खिलाड़ियों की टीम के बीच होता है.

 

 

पुजारा दोनों पारियों में फेल

 

पहली पारी में 29 रन बनाने वाले पुजारा दूसरी पारी में केवल सात रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए. जैकसन (3) ने खराब शॉट खेल कर अपना विकेट गंवाया. सौराष्ट्र के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. इनमें आठवें नंबर के बल्लेबाज धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए. सौरभ कुमार ने दूसरी पारी में 43 रन देकर छह विकेट लिए और इस तरह से मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया. उन्होंने पहली पारी में 65 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे. उनके अलावा शम्स मुलानी ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए. एक विकेट पुलकित नारंग को मिला.

 

 

ईरानी कप में तीसरे दिन क्या हुआ?

 

खेल आगे बढ़ाने के साथ पिच बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह बनती गई जिस पर दोनों टीम के बल्लेबाजों को स्पिनरों को खेलने में परेशानी हुई. सौराष्ट्र ने सुबह अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 212 रन से आगे बढ़ाई लेकिन केवल दो रन जोड़कर उसके बाकी बल्लेबाज भी पवेलियन लौट गए. शेष भारत की टीम भी अपनी दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल (49) और साइ सुदर्शन (43) से मिली अच्छी शुरुआत के बावजूद 160 रन पर आउट हो गई. उसने आखिरी नौ विकेट 43 रन के अंदर गंवाए. सौराष्ट्र की तरफ से पार्थ भुट ने 53 रन देकर सात जबकि धर्मेंद्र जडेजा ने 65 रन देकर तीन विकेट लिए. पार्थ ने पहली पारी में 94 रन देकर पांच विकेट लिए थे.

 

ये भी पढ़ें

Asian Games: अंपायर की बड़ी गलती, पाकिस्तानी कीपर की गड़बड़ी पर नॉट आउट बल्लेबाज को दिया आउट, फिर पवेलियन से बुलाया
सचिन तेंदुलकर को ICC ने सौंपी वर्ल्ड कप 2023 की बड़ी जिम्मेदारी, उनके आने से ही शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ
World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड से आया 'सूर्यकुमार यादव' जैसा 360 डिग्री बल्लेबाज, पाकिस्तानी गेंदबाजों की निकाली हवा, देखें Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share