सचिन तेंदुलकर को ICC ने सौंपी वर्ल्ड कप 2023 की बड़ी जिम्मेदारी, उनके आने से ही शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ

सचिन तेंदुलकर को ICC ने सौंपी वर्ल्ड कप 2023 की बड़ी जिम्मेदारी, उनके आने से ही शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ
सचिन तेंदुलकर

Story Highlights:

सचिन तेंदुलकर 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट के पहले मैच से ठीक पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ट्रॉफी लेकर जाएंगे.सचिन तेंदुलकर 1992 में पहली बार वर्ल्ड कप खेले थे और 2011 में आखिरी बार.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें वर्ल्ड कप का ग्लोबल एम्बेसेडर बनाया गया है. सचिन तेंदुलकर 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट के पहले मैच से ठीक पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ट्रॉफी लेकर जाएंगे. इसके जरिए टूर्नामेंट आधिकारिक तौर पर शुरू हो जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा. दोनों टीमें पिछली बार की फाइनलिस्ट हैं. अभी तक 12 बार क्रिकेट वर्ल्ड कप हुआ है और इनमें से छह में सचिन ने हिस्सा लिया. वे 1992 में पहली बार वर्ल्ड कप खेले थे और 2011 में आखिरी बार. अपने आखिरी वर्ल्ड कप को जीतकर उन्होंने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.

सचिन ने ग्लोबल एम्बेसेडर बनने पर कहा, '1987 में बॉल बॉय से लेकर छह एडिशन में देश का प्रतिनिधित्व करना, वर्ल्ड कप का मेरे दिल में हमेशा विशेष स्थान रहा है. 2011 वर्ल्ड कप जीतना मेरे क्रिकेट के सफर का सबसे गौरवपूर्ण पल रहा. भारत में हो रहे पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में इतनी सारी स्पेशल टीमें और खिलाड़ी मजबूती से लड़ने वाले हैं, मैं इस शानदार टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हूं. वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स से नौजवान दिमागों में सपनों के बीज पड़ते हैं. मुझे उम्मीद है कि यह एडिशन भी छोटे बच्चों व बच्चियों को खेलों में आने और देश का सर्वोच्च लेवल पर प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरणा देगा.'

इन दिग्गजों को बनाया गया एम्बेसेडर

 

भारत में चौथी बार हो रहा वर्ल्ड कप

 

वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से शुरू होगा और 19 नवंबर तक चलेगा. इसका पहला और फाइनल मैच अहमदाबाद में होंगे. यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. वर्ल्ड कप में इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनके बीच 10 शहरों में 48 मुकाबले खेले जाएंगे. इनमें से 45 मैच लीग स्टेज में होंगे. भारत चौथी बार वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. 1979 के बाद यह पहला वर्ल्ड कप जो एक ही देश में खेला जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023 से पहले बीसीसीआई को हैदराबाद स्टेडियम ने फंसाया, इस खामी ने खोली पोल

Asian Games: अंपायर की बड़ी गलती, पाकिस्तानी कीपर की गड़बड़ी पर नॉट आउट बल्लेबाज को दिया आउट, फिर पवेलियन से बुलाया

Asian Games : कभी भाला खरीदने के नहीं थे पैसे, अब अन्नू रानी ने 62.92 मीटर दूर जैवलिन फेंक देश को दिलाया गोल्ड