Sam Hain: हांग कांग में जन्मा, स्कॉटलैंड में पढ़ाई, ऑस्ट्रेलिया से अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला, अब इंग्लैंड के लिए डेब्यू में धमाल

ENG vs IRE: इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में सैम हैन को डेब्यू कराया और इस खिलाड़ी ने अर्धशतक उड़ा दिया. जानिए कैसी है इस खिलाड़ी की कहानी.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

सैम हैन का जन्म हांग कांग में हुआ है. इसके बाद उन्होंने स्कॉटलैंड में पढ़ाई-लिखाई की.सैम हैन लिस्ट ए क्रिकेट में अभी दूसरी सबसे अच्छी औसत रखते हैं.

Sam Hain ODI Debut: इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में चार क्रिकेटर्स ने डेब्यू किया. इनमें सैम हैन, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, जैमी स्मिथ और टॉम हार्टली शामिल रहे. सैम हैन (Sam Hain) ने बैटिंग के दौरान कमाल किया और 89 रन की पारी खेली. उन्होंने 82 गेंद खेली और आठ चौके लगाए. वे पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे और टीम की ओर से दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा विल जैक्स ने 94 रन बनाए. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड के खिलाफ आठ विकेट पर 334 रन बनाए. सैम हैन की कहानी बड़ी दिलचस्प है. वे चार देशों का प्रतिनिधित्व करते हैं और अब इंग्लैंड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं.

 

हैन ने करियर के पहले वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने बिना जोखिम लिए तेजी से रन जुटाए और 100 से ऊपर की स्ट्राइक रेट रखी. इंग्लैंड के पांच विकेट 223 रन पर गिरने के बाद उन्होंने मोर्चा संभाला और टीम को 300 के पार पहुंचाया. उनके पास वनडे डेब्यू में शतक लगाने वाला दूसरा इंग्लिश बल्लेबाज बनने का मौका था लेकिन बैरी मैकार्थी ने उनके सपना तोड़ दिया. हैन दूसरे ही पुरुष क्रिकेटर हैं जो हांग कांग में पैदा हुए हैं और इंग्लैंड की ओर से खेल रहे हैं.

 

 

कैसी है सैम हैन की कहानी

 

हैन का जन्म हांग कांग में हुआ है. इसके बाद उन्होंने स्कॉटलैंड में पढ़ाई-लिखाई की. यहां पढ़ते हुए वे वार्विकशर काउंटी टीम में चुन लिए गए. हैन ने ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में भी पढ़ाई की है. दिलचस्प बात है कि वे ऑस्ट्रेलिया की ओर से अंडर 19 क्रिकेट खेल चुके हैं. यहां रहते हुए उन्होंने 2012 अंडर 19 वर्ल्ड कप भी खेला है. इसमें दो मैच में 43 रन बनाए थे. फिर वे इंग्लैंड शिफ्ट हो गए क्योंकि उनके माता-पिता वहीं से थे. यहां 2014 में उन्होंने काउंटी शतक लगाया. तब वे सबसे कम उम्र में काउंटी चैंपियनशिप में शतक और दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे.

 

 

लिस्ट ए में हैन का जबरदस्त रिकॉर्ड

 

28 साल के हैन तब से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 118 मैच खेल चुके हैं और 39.80 की औसत से 6767 रन बना चुके हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में 17 शतक व 36 अर्धशतक हैं. वहीं लिस्ट ए में 62 मैच में 57.96 की औसत से 2898 रन हैं. 10 शतक व 16 अर्धशतक उन्होंने इस फॉर्मेट में लगाए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में वे अभी दूसरी सबसे अच्छी औसत रखते हैं. उनसे आगे भारत के ऋतुराज गायकवाड़ हैं जो 60.48 की औसत रखते हैं. कहा जाता है कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने खेल में जबरदस्त बदलाव किया है और वे अब हर तरह के शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं.

 

ये भी पढ़ें

विराट की कप्तानी वाली टीम को रियान पराग ने धोया, 50 गेंद में उड़ाया आतिशी शतक, देखिए कैसे मनाया जश्न
Asia Cup 2023 में टीम इंडिया की Playing 'XI' से बाहर बैठने पर शमी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - हताश होने से...
India-Pakistan, Asian Games: भारत और पाकिस्‍तान के बीच चैंपियन बनने की टक्‍कर! 24 घंटे में होगा फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share