ENG vs IRE: लॉर्ड्स के मैदान पर ओली पोप के बल्ले ने उगली आग, जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक, 50 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

इंग्लैंड के ओली पोप ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक ठोक दिया है. ये बल्लेबाज इंग्लैंड का दूसरा ऐसा बल्लेबाज है जिसने इतना तेज दोहरा शतक ठोका है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड और आयरलैंड (ENG vs IRE) के बीच चल रहे इकलौते टेस्ट में हर अंग्रेज बल्लेबाज नया इतिहास बना रहा है. पहले जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 11000 रन पूरे किए और अब ओली पोप ने पहली बार अपने टेस्ट करियर में दोहरा शतक ठोक दिया है. इस बल्लेबाज ने 207 गेंद पर आयरलैंड के खिलाफ दूसरे दिन दोहरा शतक ठोका. लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड की धरती पर किसी बल्लेबाज के जरिए ठोका गया ये पहला सबसे तेज दोहरा शतक है.

 

 

 

दूसरे सबसे तेज अंग्रेज बल्लेबाज

 

पोप ने छक्के के साथ अपना दोहरा शतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर वो पवेलियन लौट गए. उन्होंने 208 गेंद पर 205 रन बनाए. इसमें ओली ने 22 चौके और 3 छक्के लगाए. पोप अब इंग्लैंड के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन चुके हैं जिन्होंने इतनी तेजी से 200 रन पूरे किए हैं. इससे पहले कप्तान बेन स्टोक्स ने 163 गेंद पर साल 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कमाल किया था.

 

बता दें कि न्यूजीलैंड के नाथन एसेल के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक ठोकने का रिकॉर्ड है. इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2002 में क्राइस्टचर्च में 153 गेंद पर 200 रन बनाए थे. पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2009 में मुंबई में 168 गेंद पर 200 रन ठोके थे. सहवाग के नाम दो तीहरे शतक भी हैं.

 

50 साल बाद पहली बार हुआ ऐसा


ओली पोप ने अपने नाम एक और खास रिकॉर्ड कर लिया है. ओली पोप का नंबर 3 पर टेस्ट बैटिंग औसत 50 के ऊपर हो चुका है. पिछले 50 सालों में इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज ने न्यूनतम 20 पारी में ये उपलब्धि हासिल नहीं की है.

 

ये भी पढ़ें:

एशिया कप के बीच ICC को चाहिए पाकिस्तान से गारंटी, कहा- बताओ ODI WC 2023 में हिस्सा लोगे या नहीं: रिपोर्ट

WTC 2023: इंग्लैंड का ये बल्लेबाज है शतकों का राजा, WTC में लगा चुका है रिकॉर्ड 8 शतक, ठोक चुका है 1900 से ज्यादा रन

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share