SL vs IRE: श्रीलंका ने 3 दिन में आयरलैंड को बुरी तरह दी शिकस्त, दर्ज की टेस्ट इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत

बाएं हाथ के स्पिनर प्रबाथ जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) ने मैच में 10 विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन मंगलवार (18 अप्रैल) को आयरलैंड (Ireland Cricket Team) को पारी और 280 रन से हराकर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

Profile

PTI Bhasha

SportsTak-Hindi

बाएं हाथ के स्पिनर प्रबाथ जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) ने मैच में 10 विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन मंगलवार (18 अप्रैल) को आयरलैंड (Ireland Cricket Team) को पारी और 280 रन से हराकर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. आयरलैंड ने तीसरे दिन के खेल के दौरान 13 विकेट गंवाए. श्रीलंका ने पहली पारी छह विकेट पर 591 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में आयरलैंड को पहली पारी में 143 रन बनाने के बाद फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा. दूसरी पारी में भी आयरलैंड की टीम 168 रन ही बना सकी जिससे श्रीलंका ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

 

पूरे मैच में आयरलैंड का कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना पाया. पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकान टकर (45) तो दूसरी पारी में हैरी टेक्टर (42) टीम की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे. मैच में 10 विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर जयसूर्या ने चाय के आराम के बाद बेन वाइट को पगबाधा करके आयरलैंड की पारी का अंत किया. उन्होंने पहली पारी में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 52 रन पर सात विकेट चटकाने के बाद दूसरी पारी में 56 रन पर तीन विकेट हासिल किए.

 

श्रीलंका ने तोड़ा अपना 19 साल पुराना रिकॉर्ड


जयसूर्या के स्पिन जोड़ीदार रमेश मेंडिस ने दूसरी पारी में 76 रन देकर चार और मैच में पांच विकेट अपने नाम किए. मेंडिस ने 11वें मैच में 50 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छुआ और इस दौरान सबसे जल्दी 50 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज बने. तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो ने भी दोनों पारियों में दो-दो विकेट चटकाए. श्रीलंका ने इससे पहले सबसे बड़ी जीत जिम्बाब्वे के खिलाफ दर्ज की थी जब 2004 में उसने इस टीम को पारी और 254 रन से हराया था. 


आयरलैंड की टीम अपना सिर्फ पांचवां टेस्ट खेल रही थी. टीम पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है. उसने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ भी टेस्ट मुकाबला खेला था. सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट इसी स्थल पर सोमवार से खेला जाएगा.

 

ये भी पढ़ें

Mohammed Siraj IPL 2023: कभी रन लुटाकर होते थे ट्रोल आज बने बॉलिंग के सिकंदर, पावरप्ले में निकाली विरोधियों की हवा
Ajinkya Rahane IPL 2023: जिसे सबने चूका हुआ माना उसने आईपीएल में लगाई आग, 3 मैच की बैटिंग से लूट लिया मेला
धोनी की झलक पाने के लिए फैन ने बेच दी अपनी बाइक, गोवा से पहुंचा बैंगलोर, माही ने भी नहीं किया निराश

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share