MLC: RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 58 गेंदों पर ठोका विस्फोटक शतक, जीत की तरफ बढ़ रही स्टीव स्मिथ की टीम का बारिश ने बिगाड़ा खेला

फाफ डुप्लेसी ने टेक्सास सुपर किंग्स के लिए 58 गेंद पर शतक ठोक टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. लेकिन बारिश के चलते अंत में मैच रोक दिया गया और नतीजा ड्रॉ रहा.

Profile

Neeraj Singh

शतक ठोकने के बाद बल्ला लहराते फाफ डुप्लेसी

शतक ठोकने के बाद बल्ला लहराते फाफ डुप्लेसी

Highlights:

टेक्सास सुपर किंग्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच मुकाबला ड्रॉ हो गयाडुप्लेसी ने धमाकेदार पारी खेली और 58 गेंद पर शतक ठोका

मेजर लीग क्रिकेट के 5वें मैच में बारिश के चलते कोई नतीजा नहीं आ पाया. टेक्सास सुपर किंग्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच ये मुकाबला था जिसमें टेक्सास की टीम ने धमाकेदार बैटिंग की और 5 विकेट गंवा 20 ओवरों में कुल 203 रन ठोके. इस स्कोर के पीछे जिस एक बल्लेबाज की तूफानी पारी का सबसे बड़ा हाथ था वो टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी हैं. आरसीबी के लिए कप्तानी करने वाले और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशूहर फाफ ने इस लीग में भी धमाका कर दिया और सिर्फ 58 गेंदों पर शतक ठोक दिया. हालांकि स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली वाशिंगटन फ्रीडम की टीम तेजी से रन बटोर रही थी और 4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 62 रन बना लिए थे लेकिन तभी बारिश आ गई और अंत में मैच को रोकना पड़ा.

 

 

 

डुप्लेसी का डंका


टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और ओपनिंग के लिए डेवोन कॉनवे और फाफ डुप्लेसी आए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की और टीम को धमाकेदार शुरुआत दी लेकिन 109 रन पर कॉनवे 26 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर एरोन हार्डी आए लेकिन 2 रन पर चलते बने. मार्कस स्टोइनिस ने 29 रन की पारी से डुप्लेसी का साथ दिया लेकिन वो भी चलते बने. हालांकि दूसरे छोर से डुप्लेसी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. 189 के कुल स्कोर पर डुप्लेसी 58 गेंद पर अपना शतक पूरा कर वापस लौटे लेकिन तब तक टीम 200 के करीब पहुंच चुकी थी. अंत में जैसे तैसे बल्लेबाजों ने स्कोर को 203 रन तक पहुंचा दिया.

वाशिंगटन फ्रीडम की तरफ से सौरभ नेत्रवलकर को 2 विकेट, अकील हुसैन को 1, जस्टिन डिल को 1 और मार्को यानसेन को 1 विकेट मिला.

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम की तरफ से ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने तूफानी शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाज ने 4 ओवरों के भीतर ही 15.50 की रन रेट से बिना किसी नुकसान के 62 रन ठोक दिए. सुपर किंग्स के गेंदबाज समझ गए थे कि अगर रन पर रोक नहीं लगाई तो ये लक्ष्य हासिल हो जाएगा. लेकिन तभी बारिश ने फ्रीडम की टीम पर पानी फेर दिया और मैच को वहीं रोकना पड़ा. दोनों टीमों के बीच ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. 
 

ये भी पढ़ें:

ENG vs WI: 6 फीट का गेंदबाज और 23 साल का विकेटकीपर डेब्यू के लिए तैयार, लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, एंडरसन का आखिरी मैच

IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर कौन होगा टीम इंडिया का वनडे कप्तान, रोहित की जगह भरने को इन दो दिग्गजों में कड़ी टक्कर

IND vs SL: टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे तीन सुपरस्टार खिलाड़ी, 3 महीने बाद इस सीरीज से करेंगे वापसी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share