IND vs NZ: रोहित शर्मा न्यूजीलैंड से हार के बाद कुछ खिलाड़ियों की लेंगे क्लास, बोले- पोस्टमार्टम नहीं करूंगा लेकिन...

भारत को पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में 113 रन से हार झेलनी पड़ी. इससे पहले बेंगलुरु में आठ विकेट से शिकस्त मिली थी. भारत की यह 12 साल में पहली टेस्ट सीरीज हार रही.

Profile

Shakti Shekhawat

Rohit Sharma

India captain Rohit Sharma in this frame.

Highlights:

भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड के हाथों घर में टेस्ट सीरीज गंवाई है.

भारतीय टीम को 24 साल बाद घर में पहले दो टेस्ट में हार मिली है.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने पर वे पोस्ट मार्टम नहीं करेंगे लेकिन कुछ खिलाड़ियों से बात करेंगे. उन्हें बताएंगे कि वे अभी कैसा खेल रहे हैं और टीम को उनसे क्या चाहिए. भारत को पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में 113 रन से हार झेलनी पड़ी. इससे पहले बेंगलुरु में आठ विकेट से शिकस्त मिली थी. भारत की यह 12 साल में पहली टेस्ट सीरीज हार रही. साथ ही उसने पहली बार न्यूजीलैंड में घर में टेस्ट सीरीज गंवाई है. 

रोहित ने सीरीज गंवाने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'ज्यादा प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है. लेकिन कुछ खिलाड़ियों के साथ चुपचाप बात करनी होगी और उन्हें बताना होगा कि वे कहां हैं और टीम को उनसे क्या चाहिए. मुझे नहीं लगता कि एक कमरे में बैठकर सबसे एक-एक कर बात करने की जरूरत है और उनकी पारी की जांच की जाए और उन्हें यह बताया जाए कि उन्हें क्या करना है. मुझे नहीं लगता कि ऐसा करना सही होगा. सिर्फ इसलिए कि हमने सीरीज गंवाई है, मुझे नहीं लगता कि कुछ अलग बोलने या करने की जरूरत है. लेकिन हां, हमें ऐसे हालात से निकलने के तरीके ढूंढ़ने होंगे.' 

रोहित बोले- पोस्टमार्टम नहीं करूंगा

 

भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्हें अपने खिलाड़ियों पर भरोसा है और उन्होंने कई मैच भारत को जिताए हैं. रोहित ने कहा, 'मुझे किसी की क्षमता पर शक नहीं है. मैं इसका ज्यादा पोस्टमार्टम नहीं करूंगा लेकिन बल्लेबाजों को अपनी योजनाएं बनानी होगी और जैसे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने दिखाया वैसे अपने प्लान पर भरोसा करना होगा. हम ऐसे क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं. लेकिन फिर से कह रहा हूं कि टीम, कप्तान, कोच और मैनेजमेंट से सबका साथ चाहिए. मैं यही करने की कोशिश कर रहा हूं. बहुत से खिलाड़ी ऐसे हैं जो अभी तक ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेले या एक-दो टेस्ट ही खेले हैं. इसलिए संदेश साफ है कि उन्हें शांत रखना है, उन्हें यह महसूस कराना है कि वे यहां से ताल्लुक रखते हैं.  यह हमारी जिम्मेदारी है.'

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share