सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ने एक ही मैच में ठोके दो शतक, 15 छक्कों से विरोधी टीम को डराया, इस टीम के लिए ऐसा करने वाला बना पहला खिलाड़ी

अब्दुल समद ने ओडिशा के खिलाफ रणजी के एक ही मैच में दो शतक ठोक दिए हैं. इस बल्लेबाज ने कुल 15 छक्के लगाए. समद आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेलते हैं.

Profile

Neeraj Singh

abdul samad during ranji trophy

abdul samad during ranji trophy

Highlights:

अब्दुल समद ने रणजी में कमाल कर दिया है

इस बल्लेबाज ने एक ही मैच में दो शतक ठोके हैं

जम्मू- कश्मीर और सनराइजर्स हैदराबाद के अटैकिंग बल्लेबाज अब्दुल समद एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी के चलते सुर्खियों में हैं.  अब्दुल समद ने रणजी ट्रॉफी के एक ही मैच में दो शतक लगा दिए हैं. ओडिशा के खिलाफ मैच के दौरान समद ने 127 गेंद पर 117 रन की पारी खेली. इसमें उन्होंने 6 चौके और पहली पारी में 9 छक्के लगाए. इस तरह टीम ने 270 रन बनाए. इसके जवाब में ओडिशा ने पहली पारी में 272 रन ठोके. ऐसे में जम्मू कश्मीर की दूसरी पारी में फिर बल्लेबाजी आई और समद ने एक और शतक ठोक दिया. 

22 साल के इस खिलाड़ी ने इतिहास बना दिया. दूसरी पारी में इस बल्लेबाज ने 105 गेंदों पर शतक लगाया. अपनी पारी में समद ने 5 चौके और 6 छक्के लगाए. अब तक जम्मू कश्मीर के किसी भी बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दो शतक नहीं लगाए हैं. समद ने इस मैच में कुल 15 छक्के लगाए. समद ने इस तरह 108 रन की पारी खेली और जम्मू ने ओडिशन को 269 रन का टारगेट दिया.

एक मैच में दो शतक

समद के 25 फर्स्ट क्लास मैचों में 1400 से ज्यादा रन हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक लगाए हैं. समद के इसी टैलेंट की बदौलत उन्हें साल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में लिया था. समद ने हैदराबाद के लिए 5 सीजन में अब तक कुल 50 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 550 रन से ज्यादा बनाए हैं और 36 छक्के लगाए हैं. 

समद के टैलेंट को पहचानने के लिए अक्सर इरफान पठान को श्रेय दिया जाता है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और जम्मू कश्मीर के मेंटोर ने उन्हें साल 2018 में कॉलेज के एक ट्रायल्स के दौरान पहचाना था. इसके बाद से समद ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इरफान पठान ने साल 2020 में इंडियन एक्स्प्रेस के साथ बातचीत में कहा था कि, मैंने उन्हें ट्रायल्स के दौरान 2 साल पहले देखा था. मैं उनका स्ट्रोकप्ले देख काफी प्रभावित हुआ. वो शानदार तरीके से शॉट मार रहे थे. वहां कुल 400 लड़के थे और मैंने सिर्फ उन्हें चुना

भारतीय खिलाड़ियों के लिए जरिए फर्स्ट क्लास मैच में सबसे ज्यादा छक्के

26 - तन्मय अग्रवाल (हैदराबाद बनाम अरुणाचल प्रदेश) - 2023-24 
21 - ऋषभ पंत (दिल्ली बनाम झारखंड) - 2016-17 
15 - अब्दुल समद (जम्मू-कश्मीर बनाम ओडिशा) - 2024-25*
15 - यूसुफ पठान (वेस्ट जोन बनाम साउथ जोन) – 2009/10

ये भी पढ़ें:

100 रनों पर 17 विकेट का 'खेल' नहीं होता तो बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड नहीं टीम इंडिया को मिलती जीत

बेंगलुरु टेस्ट में करारी हार के बाद रोहित शर्मा का छलका दर्द, कहा-मैंने कभी नहीं सोचा था कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share